* पब्जी गेम खेलने से रोकने पर युवक ने की आत्महत्या,तिलावे पुल पर से कूद कर गवाई जान
* मृतक रामगढ़वा बाजार का था निवासी,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम में
रामगढ़वा ।( vor desk )। काश ,मोदी सरकार ने चाइनीज एप्स पब्जी को पहले बैन कर दिया होता!अगर ऐसा होता तो रामगढ़वा के युवक की जान नही जाती।इन दिनों पब्जी के नशे में जान देना भी युवको का शगल बन चुका है।इसी का उदाहरण है,जो,इस युवक ने नदी में कूद कर जान दे दी।
दरअसल,माता पिता द्वारा पबजी गेम को खेलने से रोके जाने पर इस युवक ने गुस्से में आकर पुल पर से कूद कर आत्महत्या कर लिया। यह मामला प्रकाश में आने के बाद लोग अफसोस कर रहे हैं।
बताया गया है कि घटना मंगलवार की रात में घटी ।जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है । मृतक रामगढ़वा गोला रोड निवासी इम्तियाज़ अहमद का पुत्र इमदाद अहमद बताया जाता है जो दिल्ली जामिया में पढ़ाई करता था ।घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर इम्तियाज़ अहमद व उनकी पत्नी ने पब्जी गेम नही खेलने को लेकर कड़ी डांट फटकार लगाये थे ,तथा मृतक से मोबाइल व पैकेट में रखे पैसे को लेकर घर से निकाल दिया ।
फिर उसके बाद इमदाद शाम तक अपने घर के इर्द गिर्द ही घूमते हुए नजर आया ,उसके बाद करीब 8 बजे के बाद इमदाद मुहल्ले में कही नजर नही आया तो इमदाद के पिता व भाई खोजबीन करने लगे ,काफी खोजबीन के बाद भी पता नही चला तो सभी घर चले आये ।उसके बाद करीब बारह बजे ग्रामीणों ने तिलावे नदी में एक युवक की शव को तैरते देख कर रामगढ़वा पुलिस को सूचना दी ,सूचना मिलने के उपरांत पुलिस ने नदी के किनारे पहुंच कर शव को निकलवाया तो उसके बाद लाश मिलने की हल्ला सुने जाने पर जब इम्तियाज़ शव को देख कर ही पहचान लिया ।ततपश्चात पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया ।
इधर,मोदी सरकार द्वारा पब्जी को भारत में बैन किये जाने के बाद लोगों ने स्वागत किया है।जबकि,अभिभावक काफी खुश दिख रहे हैं।
(रिपोर्ट:शेख मेराज आलम)