रक्सौल।( vor desk )।लॉकडाउन के कारण विगत छह महीने से ठप पड़े रेल्वे की सेवा को शुरू कर दिया गया।बुधवार को पटना ,समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर के लिए रेल सेवा शुरू किया गया ।
जिससे स्टेशन परिसर में यात्रियों के चहल-पहल होने से आज रक्सौल स्टेशन परीक्षेत्र गुलजारमय हो गया। प्राप्त सूचना अनुसार ट्रेनों की जारी की गई सूची के मुताबिक रक्सौल से पाटलिपुत्र पटना के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित 3 जोड़ी गाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया पूर्व से निर्धारित समय के अनुसार पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे देरी से छ बजे सुबह प्रस्थान किया दूसरी गाड़ी डेमो जो बैरगनिया सीतामढ़ी दरभंगा के रास्ते समस्तीपुर तक जाती है सुबह के 9:00 बजे प्रस्थान किया तो वही तीसरी गाड़ी दोपहर के 2:00 बजे सुगौली मोतिहारी भाया मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान किया सफर कर रहे यात्री बेरोजगारी और तंगहाली का हवाला देते हुए ट्रेनों के परिचालन होने से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम लोग बाहर अन्य जगहों पर रोजगार की तलाश के लिए ट्रेन से बेहतर विकल्प कोई नहीं है।
वही ऐतियात के तौर पर रेलकर्मी यात्रियों की कोविड-19 का गाइडलाइन पालन कराते हुए सैनिटाइजेशन कर मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्टेशन परिक्षेत्र में प्रवेश कराया। टिकटों की जांच कर बोर्डिंग कराते दिखे,वैसे गाडियो का परिचालन जेईई नीट की प्रवेश परिक्षा को ध्यान में रखते हूए सीमित अवधि के लिए किया गया जहाँ तक भाड़ा की दर पूर्व से निर्धारित दर के हिसाब बगैर आरक्षण के टिकट प्राप्त कर यात्री सफर कर सकेंगे ।
माना जा रहा है कि अब रेल सेवा को निरन्तरता मिलेगी।इससे यात्रियों में हर्ष है,तो,रेल शुरू होने से आवाजाही व व्यापार को गति मिल सकेगी।( रिपोर्ट:ए. दास )