रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अधिकारियों की टीम गठित कर छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र में औचक निरीक्षण को पहुंच गए,जिससे हड़कम्प रहा।
इस दौरान क्षेत्र के भेलवा पंचायत के विभिन्न वार्डों की नलजल योजना की धरातल पर जाकर पड़ताल की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस क्रम में सबसे पहले डीएम ने वार्ड नं0 सात के नलजल योजना की जांच की और कतिपय अनियमितताओं को लेकर संबद्ध पंचायत सचिव की क्लास लगाई तथा अविलंब आवश्यक अभिलेख उपस्थापित करने का निर्देश दिया।
वही नलजल योजना के जेई से नलजल के गुणवत्ता की जानकारी ली, किंतु जेई को इस बात की जानकारी तक नही था किस कंपनी का मोटर है लगा है नल जल योजना में।
डीएम द्वारा कुछ कंपनी का नाम बताए जाने पर जेई ने कहा कि किर्लोस्कर कंपनी का मोटर लगा है।
उन्होंने मौके पर वार्ड सदस्य से लाभान्वित परिवारों की संख्या की जानकारी ली तथा मुखिया व पंचायत सचिव से आवास योजना के वस्तुस्थिति की भी जानकारी ली। वही खुद नल चला कर जलापूर्ति की जांच की। वहीं उक्त वार्ड में फुस का घर देख डीएम बिफर उठे।
उन्होंने मुखिया और पंचायत सचिव से जानकारी ली कि अब तक आवास योजना का लाभ क्यों नही मिला। वही गृहस्वामी रामचंद्र महतो हांथ जोड़कर डीएम के सामने खड़ा रहा और आवास योजना का लाभ नही मिलने की फरियाद की।
डीएम ने मौके पर ही आवास सहायक को तलब किया और उसकी अनुपस्थिति पर बीडीओ से नाराजगी जाहिर की। बीडीओ अनुपम कुमारी से गली नली और शौचालय योजना की जानकारी ली। डीएम ने शेष बचे शौचालय योजना को तीन दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। वही वार्ड नं0 एक मे पीएचईडी द्वारा अर्धनिर्मित जलापूर्ति योजना को देख डीएम ने गंभीर नाराजगी जाहिर करते हुए शो कॉज करने का निर्देश देते हुए निर्धारित अवधि 7 दिन के भीतर योजना पूरी नही करने पर अभिकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया।
वही महुआवा बॉर्डर पर तस्करी की खबरों के बाबत डीएम ने बीडीओ व थानेदार से जानकारी ली।डीएम के इस सवाल पर अधिकारी सर निचे कर बंगला झांकने लगे।इस पर उन्होंने फटकार लगाते हुए चेतावनी भी दी।
उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि जो उर्वरक व्यवसाई तस्करी और कालाबाजारी में संलिप्त हैं उन्हें चिन्हित कर उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा करें ।उन्होंने कहा कि तस्करी किसी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी।
मौके पर एसडीओ सुश्री आरती, उपसमाहर्ता पुष्पा कुमारी, ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी, स्थापना उपसमाहर्ता सुधीर कुमार, बीडीओ अनुपम कुमारी, सीओ पंकज कुमार, प्रखंड प्रमुख रामएकबाल प्रसाद यादव, मुखिया जिकरुल्लाह हुसैन सहित कई अधिकारी मौजूद थे।