चम्पारण एक्सप्रेस बन्द होने से परेशान रक्सौल की जनता को फिर रेलवे का झटका,व्यापारी परेशान!
रक्सौल।(vor desk )।पूर्व मध्य रेलवे में सर्वाधिक राजस्व देने वाले सीमावर्ती रक्सौल स्टेशन के यात्रियों को रेलवे ने एक बार फिर तगड़ा झटका दिया है।इस बार रक्सौल- पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया है।रेलवे ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिया है।इस सूचना से हड़कम्प मचा हुआ है।लोगो को मलाल है कि कोई डेढ़ दशक पहले केंद्रीय मंत्री नीतीश कुमार ने चम्पारण एक्सप्रेस की जगह इंटरसिटी ट्रेन का उद्घाटन किया था।पटना के लिए अच्छी सुविधा तो मिली।पर मोतिहारी आने जाने में होने वाला कष्ट रोज रोज यात्रियों को सालता है।यह ट्रेन सुबह करीब 7 बजे खुल कर 9 बजे मोतिहारी पहुचती थी।फिर शाम में 5 बजे खुल कर शाम में 7 बजे रक्सौल पहुचती थी।
*चलेगी डीएमयू:24 फरवरी से सुगौली से रक्सौल व सीतामढ़ी होते डीएमयू ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है।रविवार की दोपहर इस उद्घाटन स्पेशल डीएमयू ट्रेन संख्या 05215 को पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉ0 संजय जायसवाल व समस्तीपुर रेल मंडल के मण्डल प्रबन्धक रबिन्द्र जैन हरी सुगौली में झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।रक्सौल, आदापुर ,घोड़ासहन, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्वागत होगा।
*डीएमयू से फायदा:इस ट्रेन से सीमावर्ती क्षेत्र की जनता में हर्ष है।इस ट्रेन में दस बोगी होगी।ट्रेन संख्या 75215 प्रातः 3 .45 बजे सूगौली से खुलेगी।जबकि 5.30 बजे रक्सौल पहुचेगी।वहीँ 6 बजे पाटलिपुत्र के लिए रवाना होगी।जो डेढ़ बजे पहुचेगी।यही ट्रेन वापसी में 75216 बन कर 22.45 बजे रात्रि में पहुँचेगी।फिर 23.15 में सूगौली के लिए रवाना होगी। आदापुर ,छौड़ादानो ,घोड़ासहन, बैरगनिया आदि क्षेत्र समेत नेपाल की जनता को सीधा फायदा होगा।बताते है कि नेपाल के व्यापारियों के मांग पर यह पहल हुई।सांसद डॉ0 जायसवाल ने पहल की थी कि इंटरसिटी बन्द न हो।लेकिन ऐसा सम्भव नही हुआ।
*डीएमयू से घाटा:रक्सौल से पाटलिपुत्र की दूरी कोई 200 किलोमीटर है।इस ट्रेन से यात्रा में कोई आठ घण्टे लगेंगे।मुजफ्फर पुर के बाद सीधे हाजीपुर व पाटलिपुत्र में स्टॉपेज गई। सूत्रों के मुताबिक डीएमयू ट्रेन सव सवा सौ किलोमीटर की दूरी के लोकल पैसेंजर के लिए है।ताकि घण्टे डेढ़ घण्टे की दूरी तय हो जाये।इसमे टॉयलेट की भी दिक्कते होती है।सबसे बड़ी बात यह है कि यह ट्रेन पाटलिपुत्र में डेढ़ बजे पहुचेगी।और दो बजे वापस लौट जाएगी।जबकि,इंटरसिटी करीब पांच बजे शाम में पाटलिपुत्र से खुलती थी।ऐसे में नरकटियागंज इंटरसिटी पकड़ने की मजबूरी होगी।जिससे रक्सौल के यात्रियों को लिंक नही मिलेगा।
*क्या कहते है अधिकारी :इस बाबत समस्तीपुर रेल मण्डल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार का कहना है कि रेलवे द्वारा रक्सौल इंटरसिटी एक्सप्रेस को रदद् कर दिया गया है।डीएमयू ट्रेन चलने के कारण इसकी कोई जरूरत नही प्रतीत होती है।
विरोध के स्वर:इंटरसिटी एक्सप्रेस बन्द करने की सूचना के बाद विरोध शुरू हो गया है।कांग्रेस नेता रामबबू यादव व अखिलेश दयाल ने कहा है कि यह रक्सौल की जनता के साथ अन्याय है।इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।वहीं,स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने इस ट्रेन को रद्द नही करने का अनुरोध करते हुए कहा कि यदि इंटरसिटी बन्द हुई।तो आंदोलन होगा।