रक्सौल।(vor desk) । राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया है। जिसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया। वही मंच का संचालन युवा राजद, नगर अध्यक्ष राज शर्मा ने किया। सर्वप्रथम मनोनीत किए गए पदाधिकारियों को स्वागत कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया।
मौके पर पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ने कहा कि राजद के सिपाही विधानसभा चुनाव की तैयारी में जी जान से जुट जाएं, क्योंकि,समय अब कम है।बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेवारी आपलोगो के कंधे पर है। आने वाले विधानसभा चुनाव मे बिहार के गद्दी पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बैठाना है।
वही युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म ने कहा कि हमारे विधायक जी आपदा के किसी भी घड़ी मे क्षेत्र मे नजर नही आते हैं, न ही इनके शासनकाल मे कोई विकास हुआ है। चुनाव आते ही इनके द्वारा गठित टीम द्वारा सन 1990 से 2000 वाला दौर दिखा कर व्यवसाइयों को डराया जाता है ।जबकि हमारे पूर्व विधायक स्व.राजनन्दन राय की उसमे कोई भूमिका ही नही थी।वे जन नेता थे। उस दौर में शहर मे अशान्ति फैलाने में सबसे अहम योग्यदान अपराध जगत के बेताज बादशाह स्व.अम्बिका प्रसाद के साथ साथ कुछ छुटभैये अपराधियो का था, जिनका आतंक हमारे शहर पर था। इसलिए भाजपा के छलावा में नही आना है। इस बात को हर व्यवसाइयों को बताना है और उनके भ्रम को मिटाना है। तब ही जाकर रक्सौल बाजार में राजद मजबूत होगा।
वहीं,प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश ने कहा जिस विश्वास से मुझे यह जिम्मेवारी दिया गया है उस विश्वास पर मैं खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा और आने वाले विधानसभा चुनाव मे पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करूँगा।
मौके पर युवा राजद सोशल मीडिया प्रभारी कुमार दुर्गेश साह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पप्पू कुमार, ,इरफान आलम, मेराज अंसारी, अनिल दास, ईश्वरी चंद गुप्ता, विनोद यादव, अरविंद कुमार, रितेश कुमार, कुमाल कुमार,देवलाल राम, सुरेश साह,विनोद कुमार,राकेश कुशवाहा,ललन प्रसाद,सरोज प्रसाद, नन्द किशोर महतो व जितेंद पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।