रक्सौल ( vor desk। भूमि संबंधी मामलों का त्वरित निष्पादन करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
उक्त बातें रक्सौल के नव पदस्थापित भूमि उप समाहर्ता रामदुलार राम ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करने के उपरांत कहीं।
उन्होंने पत्रकारों से बात चीत में कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को राजस्व विभाग द्वारा प्राप्त होने वाले सेवाओं को ससमय उपलब्ध कराना भी उनका मुख्य कार्य होगा।
कहा कि अब कर्मियों की लेटलतीफी व लापरवाही नहीं चलेगी।
विभागीय कर्मियों को समय से कार्यालय आना होगा तथा ससमय अपने कार्यो का निष्पादन करना होगा।
कार्यो में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोताही बरतने वालों पर विधि – सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर निवर्तमान भूमि उप समाहर्ता मनीष कुमार,सीओ विजय कुमार, जद यू सूरेश कुमार,जद यू नेत्री सीता पांडे,आचार्य भोला शास्त्री,कार्यालय सहायक राज कुमार जायसवाल, जितेन्द्र कुमार, मदन राम सहित कई थे।
इधर,रक्सौल से स्थानांतरित होने के बाद उदाकिशुनगंज(सुपौल )के भूमि उप समाहर्ता बने मनीष कुमार को अब सुपौल सदर के अनुमंडल पदाधिकारी बना दिया गया है।