बिहार चुनाव को लेकर गाइडलान जारी, अब ये-ये करना होगा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की तैयारी जोरों पर है. चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के लिए नए गाइडलाइन जारी कर दिया है. आयोग ने चुनाव को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है. जिसमें कई चीजों पर स्पष्ट कर दिया है.
चुनाव आयोग यह दिशा निर्देश जारी किया है
■-चुनाव से जुड़े लोगों की ट्रेनिंग ऑनलाइन होगी
■-सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा होगी
■– घर-घर जाकर पांच लोगों को ही जनसंपर्क की अनुमति
■-नामांकन ऑनलाइन किया जाएगा
■-चुनाव से जुड़े सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा
■– रोड शो में पांच से ज्यादा गाड़ी का उपयोग नहीं
■– सभी बूथों पर साबुन और सैनेटाइजर रखे जाएंगे
■– सभी बूथों पर थर्मल स्क्रीनिंग कराया जाएगा.
■– बड़े हॉल में बूथ की व्यवस्था करनी होगी
■— चुनावी सभाओं में सोशल डिस्टेसिंग का करना होगा पालन
■— विधानसभा क्षेत्र वाइज होगा नोल्ड हेल्थ अफसर
■— सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बड़े हॉल में बनाए जाएंगे बूथ
■— सिनेमा हॉल व मॉल को चुनाव के लिए लिये जाएंगे
■-अधिक बुखार होने पर आखिर में वोट देने की अनुमित
■-कोरोना संक्रमितों को बैलेट पेपर की सुविधा
■-थर्मल स्कीनिंग के बाद वोटिंग के लिए मिलेगा टोकन
■-सभी मतदाताओं को हैण्ड गलब्स दिया जाएगा
कोरोना काल में चुनाव कैसे हो इसको लेकर चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से सुझाव मांगा था. विभिन्न पार्टियों ने लिखित रूप से अपना सुझाव आयोग को भेजा गया था. राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए सुझाव पर चुनाव आयोग ने गहन मंथन किया. उसके बाद गाइडलाइन जारी की गयी है.
नये गाइडलाइन के अनुसार से ही कोरोना काल में चुनाव कराएं जाएंगे. इसको सभी दलों को मानना होगा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोग की ओर से दिशा निर्देश जारी किया गया है.