रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के सीमावर्ती इलाकों में खाद उर्वरक तस्करी को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बड़ी करवाई की है ।बताया गया है कि सीमावर्ती प्रखंडों में उर्वरक की कालाबजारी व मूल्य से अधिक दाम पर यूरिया की बिक्री करने के संदर्भ में एक जांच टीम गठित कर जांच कराया गया था। जिसमें भारी अनियमितता मिली। अधिक मूल्य पर यूरिया बिक्री करने पॉस मशीन का उपयोग नही करने एवं एक आई डी पर लगातार यूरिया बिक्री करने वाले निम्न विक्रेताओं का अनुज्ञप्ति निलंबित किया गया है।
निलंबित खाद बिक्रेताओं की सूची
● मेंo कुशवाहा खाद बीज भंडार आदापुर
●मेंo दीपक खाद भंडार आदापुर
●मेंo यादव खाद बीज भंडार आदापुर
●मेंo अनिल खाद बीज भंडार छौड़ादानो
●मेंo लक्ष्मी खाद भंडार छौड़ादानो
●मेंo राहुल खाद बीज भंडार छौड़ादानो
●मेंo जय गुरु खाद बीज भंडार छौड़ादानो
●मेंo जय माता दी ट्रेडर्स छौड़ादानो
●मेंo साहू खाद बीज भंडार छौड़ादानो
●मेंo बजरंग ट्रेडर्स छौड़ादानो
●मेंo पांडेय खाद बीज भंडार रक्सौल
●मेंo हरिक्रन्ति खाद भंडार सकरार रामगढ़वा
●मेंo सराफ ट्रेडर्स रामगढ़वा
●मेंo ओम खाद बीज भंडार रामगढ़वा
●मेंo आई एफ एफ डी सी कृषक सेवा केंद्र मेहसी
● मेंo भावनी ट्रेडर्स ढाका
●मेंoविस्कोमान कृषक सेवा केंद्र मोतिहारी
●मेंo सिंह खाद बीज भंडार संग्रामपुर
●मेंo जय माता दी खाद बीज भंडार मोतिहारी
●मेंo सोनू खाद बीज भंडार चिरैया
इन सभी 20 खाद दुकानदारों का अनुज्ञप्ति निलंबित कर आगे की करवाई शुरू कर दी गई है।