आदापुर।(vor desk)।खाद कालाबाजारी के प्रयास में जब्त उर्वरक के मामले में पैक्स अध्यक्ष पायल सिंह के पति विवेक कुमार सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराये जाने से खाद माफियाओं के बीच हड़कम्प मच गया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक,आदापुर के बरवा गांव के रास्ते नेपाल तस्करी कराने के उद्देश्य से एक ट्रक खाद मंगाया गया,जिसे स्थानीय पुलिस की सक्रियता व किसानों के सहयोग से पकड़ लिया गया।रविवार की देर शाम मोतिहारी के थोक खाद विक्रेता दीक्षा इंटरप्राइजेज से एक ट्रक पर 650 पैकेट यूरिया खाद बरवा पैक्स द्वारा मंगाया गया।उक्त खाद स्थानीय चौक स्थित अमीरीलाल साह के खाद दुकान के गोदाम में रखा जा रहा था,जिसकी भनक खाद की किल्लत झेल रहे स्थानीय किसानों को लगी।किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और सक्रिय पुलिस ने मौके पर पहुंच अनलोड किये जा रहे ट्रक व खाद को कब्जे में ले लिया।साथ ही मौके से अमीरीलाल साह व ट्रक चालक भी पकड़े गए,जिन्हें पूछताछ के बाद सोमवार को छोड़ दिया गया।उसके बाद देर शाम तक सांप-सीढी का खेल चला।अंततः बीएओ विनय कुमार सिंह को पैक्स अध्यक्ष के पति विवेक कुमार सिंह, अवैध खाद विक्रेता अमीरीलाल साह, मोतिहारी के थोक खाद विक्रेता दीक्षा इंटरप्राइजेज,ट्रक मालिक,ट्रक चालक सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराना पड़ा।दुकान -गोदाम को सील कर दिए जाने की सूचना है।इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि आदापुर के रास्ते खाद की कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नही होगी।इसके दोषी अबिलम्ब पुलिस गिरफ्त में होंगे।