रक्सौल।(vor desk )।आदापुर बॉर्डर से इन दिनों बड़े पैमाने पर खाद की तस्करी जारी है।तस्करी के धंधे में सिंडिकेट जुटा हुआ है।हाल ही में इंटिलिजेन्स ब्यूरो ने इस तस्करी व कालाबाजारी को ले कर सतर्क किया था।इसी बीच रविवार की रात्रि अनुमंडल के आदापुर प्रखण्ड अंतर्गत बरवा चौक स्थित अमीरीलाल साह के खाद दुकान में कालाबाजारी का एक ट्रक खाद अनलोड करने के दौरान आदापुर पुलिस टीम ने खाद लदे ट्रक सहित दुकान को अपने नियंत्रण में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया गया कि ग्रामीणों की सूचना पर उक्त कार्रवाई देर रात करीब साढ़े नौ बजे हुई है।
ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि के यूरिया खाद लदा एक ट्रक स्थानीय खाद विक्रेता अमीरीलाल साह के दुकान पर आया और उक्त ट्रक से खाद उसके गोदाम में उतरने लगा।जिसकी सूचना पर पुलिस ने कारवाई की।
बता दे कि खाद की किल्लत से स्थानीय किसान परेशान हैं ।इसी को ले कर पुलिस को सूचना दी गई।तब पुलिस सदल-बल मौके पर पहुंची और दुकानदार से आवश्यक पूछताछ किया।पूछताछ के दौरान उक्त दुकानदार खुद के समर्थन में कोई आवश्यक कागजात नही दिखा सका।ऐसे में पुलिस ने उक्त खाद विक्रेता को अपनी गिरफ्त में लेकर थाने चली गयी,जबकि बरामद खाद सहित ट्रक को भी पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है।इधर,थाना ले जाते समय बरवा चौक स्थित सड़क पर बने गड्ढे में ही खाद लदा ट्रक फंस गया है,जिसे संवाद-प्रेषण तक बाहर नही निकाला जा सका है।बताया जाता है कि उक्त खाद कालाबाजारी के उद्देश्य से एक पैक्स अध्यक्ष द्वारा उक्त दुकानदार को बेंचा गया है,जिसकी तलाश भी पुलिस कर रही है।थानाध्यक्ष संदीप कुमार का कहना है मामले की गहन जांच पड़ताल जारी है।