बीरगंज।(vor desk )।नेपाल में 74 वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया।नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास प्राँगण में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने ध्वजारोहण किया।जबकि, बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में भारतीय महावाणिज्य नितेश कुमार ने ध्वजारोहण किया।
इस दौरान तिरंगा ध्वज को उन्होंने सलामी दी और भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविद की ओर से जारी सन्देश को सुनाते हुए नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों,नेपाल के मित्रों व भारत के हितैषियों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने अपने सम्बोधन में वैश्विक महामारी कोरोना से संकट का जिक्र करते हुए इससे मिलजुल कर निपटने की प्रतिबद्धता जताई।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई में 123 देशों के साथ हमारा सहयोग -समन्वय कायम है।सहयोग में चिकित्सकीय सामग्री प्रदान की गई है।नेपाल को भी विशेष सहयोग है।हम मिल जुल कर कोरोना से लड़ रहे हैं।उन्होंने विश्वास जताया कि हम आने वाले दिनों में कोरोना के विरुद्ध जारी लड़ाई को जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि विगत वर्ष भारत नेपाल का सम्बन्ध काफी उपलब्धियों का रहा।उन्होंने मोतिहारी -अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइप लाइन का शुभारंभ व विराटनगर में आईसीपी का उद्घाटन व नेपाल के नुवाकोट व गोरखा जिला में भूकम्प पीड़ितों के लिए 50 हजार भूकम्प रोधी आवास का निर्माण समेत भूकम्प में क्षतिग्रस्त हाई स्कूलों का निर्माण महत्वपूर्ण उपलब्धि रही।उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार व निवेश में वृद्धि का जिक्र करते हुए उन्होंने आशा जताई कि आगे आने वाला वर्ष भी भारत नेपाल के द्विपक्षीय सम्बन्धो में नई ऊंचाइयों का होगा।
भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित स्वतन्त्र दिवस समारोह पर नेपाल के राजनीतिज्ञ,अधिकारी व गण्य मान्य लोग उपस्थित रहे।जबकि,इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस का पूर्ण अनुपालन किया गया।सभी मास्क पहने दिखे।हालांकि,कोरोना को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम नही हुए।
इधर,इंडो नेपाल बॉर्डर सील रहने से आवागमन बन्द रहा।तो रक्सौल समेत पूरे इंडो-नेपाल बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा रही।