रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल के आधा दर्जन स्टाफ व उनके परिजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को हुई कोरोना जांच में सभी संक्रमित पाए गए हैं।बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा डंकन हॉस्पिटल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।
बताया गया है कि बुधवार को डंकन हॉस्पिटल में 17 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन किट से हुई।जिसमें 10 लोग संक्रमित पाए गए।जिसमे आधा दर्जन संक्रमित डंकन के स्टाफ बताये गए हैं।इसकी पुष्टि रक्सौल के पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने की है।उनके मुताबिक,सभी का पता डंकन अस्पताल का है।
सूत्रों ने बताया कि डंकन के आशिष प्रोजेक्ट के स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं।बता दे कि उक्त प्रोजेक्ट द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता व जरूरतमन्दों को मदद का कार्य भी किया जाता रहा है।
बताया गया है कि डंकन हॉस्पिटल में पिछले 6 अगस्त से जांच शुरू हुई है।जिसके तहत एक सप्ताह के अंदर करीब 113 लोगों की जांच हुई।जिसमें करीब 38 संक्रमित पाए गए हैं।डॉ सिंह के मुताबिक,स्वास्थ्य विभाग द्वारा डंकन को रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर किट उपलब्ध कराया जा रहा है।हालांकि,इस बाबत डंकन सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार जारी है।वहीं,अन्य आइसोलेशन व कोरेंटाइन में हैं।
- सेफ जोन बना श्री राम पुर:
रक्सौल के नोनेयाडीह पंचायत के श्री राम पुर में रक्सौल पीएचसी द्वारा कोरोना संक्रमितों की जांच की गई।जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित नही पाए गए।इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि राजकीय उत्क्रमित विद्यालय में शिविर लगाया गया।जिसमे रैपिड एंटीजन किट से 321 व ट्रू नेट से 30 जांच हुई।लेकिन,एक भी संक्रमित नही पाए गए।