आदापुर।(vor desk)।एक तस्कर ने अपनी तेज रफ्तार बाइक से एक अबोध बालक को ठोकड मार दी। जिसमें बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। लॉक डाउन में वाहन नही चलाने के निर्देश के बावजुद यह घटना घटी।विवश पिता अपने जख्मी बच्चे को गोद लिए न्याय व इलाज के लिए थाना पहुँच गए।उनके साथ रोते व बदहवास परिजन भी थे। जहाँ से ईलाज हेतु बच्चे को अस्पताल पहुँचाया गया।जिसके बाद बच्चे की गम्भीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया गया।
तदोपरांत, उसे रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जहां उसका इलाज आईसीयू में जारी है।
पीड़ित पिता पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनका बच्चा दरवाजे के बाहर खेल रहा था कि यह घटना घटी।लगातार व सँगठित रूप से उर्वरक तस्करी के धंधे में जुटे तस्करों के द्वारा तेज गति से चलाई जा रही बाइक ने रविवार की सुबह मेरे बेटे को ठोकर मार दी गई। जिसके बाद मरणासन्न स्थिति में सड़क पर पड़े बच्चे को आनन-फानन में लेकर बगल में स्थित थाना पहुंचा। इसके बाद उसे इलाज हेतु ले जाया गया।
पानी पूरी ( पुचका ) बेच कर जीवन यापन करने वाले यूपी के मथुरा निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि लॉक डाउन में हमारे पास बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल तक ले जाने का कोई साधन नही था।लेकिन,तस्करों की बाइक दौड़ रही है।उसे कोई रोकने टोकने वाला नही था।
बताया गया है कि पुष्पेंद्र आदापुर के यमुनापुर गांव में सपरिवार दो वर्षो से किराए की मकान में रहते आ रहे हैं।पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे उक्त परिवार की मुसीबत बढ़ गई है
।