Monday, November 25

रदद् हो गया सीएम का वर्चुअल मीटिंग,फिलहाल अटक गया डंकन हॉस्पिटल को कोविड 19 केयर सेंटर बनाने का फैसला!

रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्थित डंकन हॉस्पिटल को डेडीकेटेड कोविड 19 केयर सेंटर बनाने का फैसला लम्बीत रह गया।सूबे के सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार की शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हॉस्पिटल का जायजा लेने वाले थे।इसकी पूरी तैयारी की गई थी।लेकिन,अंतिम समय पर उक्त वर्चुअल मीटिंग रदद् हो गया।

बताया गया कि इसको ले कर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को रक्सौल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट प्रेषित की थी।जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शुक्रवार की शाम 4.30 बजे से संध्या 7 बजे तक डंकन हॉस्पिटल का जायजा लिया जाना था।

बताते हैं कि इसको ले कर डंकन हॉस्पिटल व रक्सौल प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई थी।इसको ले कर बीडीओ सन्दीप सौरभ दिन भर दौड़ धूप करते रहे थे।इस बीच उच्चाधिकारियों द्वारा दो पहर में वर्चुअल मीटिंग का कार्यक्रम फाइनल होने का निर्देश मिला था।वहीं,नियत समय पर एसडीओ सुश्री आरती,अवर निर्वाची पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह,इंस्पेक्टर अभय कुमार,पीएचसी प्रभारी डॉ0 एसके सिंह पहुंच गए थे।लेकिन, नियत समय पर उक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग को रद्द कर दिया गया।डंकन हॉस्पिटल सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग रदद् करने की सूचना दी गई है ।इधर,रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग को रदद् कर दिया गया।इसके बाद कोई निर्देश प्राप्त नही है।

बताते हैं कि फिलवक्त यह फैसला टल गया है कि डंकन हॉस्पिटल कोविड 19 केयर सेंटर बनेगा या नही।अब ऊँच स्तरीय निर्देश के बाद ही अगली कार्रवाई होगी।

बताया गया है कि जब तक स्वास्थ्य विभाग के मापदंड के अनुरूप डंकन हॉस्पिटल खरा नही उतरता,तब तक सेंटर के शुरू होने पर असमंजस है।इसमे मरीजो के उपचार के लिए दर का निर्धारण भी एक मुद्दा है।जिस पर जिलाधिकारी को निर्णय करना है।ऐसे में इस मसले पर संशय की स्थिति कायम है।हालांकि,लोगों में उत्साह है कि डंकन को सेंटर की मान्यता मिल गई,तो,सीमा क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी।हालांकि,डंकन हॉस्पिटल कोविड का उपचार कर रही है।लेकिन,सेंटर की मान्यता मिलने पर सरकार द्वारा निर्धारित दर पर मरीजो को इलाज की सुविधा मिलेगी।

डंकन होस्पिटल में दूसरे दिन भी हुई जांच :

डंकन हॉस्पिटल में कोविड 19 की जांच दूसरे दिन भी की गई।इसके लिए बने कोविड ब्लॉक में उक्त जांच की व्यवस्था की गई है।डंकन में गुरुवार को कुल 7 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच हुई।जिसमें 2 संक्रमित मिले।वही,शुक्रवार को 11 लोगों की जांच हुई जिसमें 3 संक्रमित मिले।यानी दो दिनों में पांच संक्रमित मिले।
रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एसके सिंह ने बताया कि फिलहाल डंकन को 50 किट उपलब्ध कराया गया है।
इधर,डंकन के मेडिकल डायरेक्टर डॉ प्रभु जोसफ ने बताया कि उक्त कोरोना संक्रमितों का उपचार हॉस्पिटल में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!