रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा रक्सौल प्रखंड के पनटोका में कोरोना जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 163 रैपिड एंटीजन किट व 24 आरटीपीसीआर की सेमपीलिंग की गई।केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि पनटोका यादों लाल साह (60 की) मौत कोरोना से बेतिया मेडिकल कॉलेज में हो गई थी।इसके बाद कण्टोमेन्ट जोन घोषित किया गया है।इसी के बाद सर्वे किया गया।जिसके आधार पर बुधवार को शिविर आयोजित कर जांच की गई।जिसमें 13 लोग संक्रमित पाए गए।जिसमे एक एसएसबी जवान भी शामिल है।वहीं,आरटीपीसीआर की सेम्पल को मुजफ्फरपुर जांच के लिए प्रेषित कर दिया गया।शिविर में यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,एम एन ई विपुल कुमार,एलटी श्मशाद,दीप राज देव आदि थे।
मंगलवार को 3 संक्रमित मिले
रक्सौल के छठिया घाट पर शिविर लगा कर मंगलवार को 119 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सेमपीलिंग की गई।जिसमें 3 पॉजिटिव पाए गए।इसकी जानकारी केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एसके सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन किट से कुल 105 लोगों की जांच हुई।जिसमें 3 संक्रमित पाए गए।जबकि, आरटीपीसीआर जांच के लिए 14 सेम्पल कलेक्ट किये गए।जिन्हें मुजफ्फर पुर जांच के लिए भेज दिया गया।वहीं,उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को गम्हरिया में कोविड 19 की जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा।
निरीक्षण:
डीसीएलआर मनीष कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया।जबकि,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे।
पीएचसी के चिकित्सक भी संक्रमित
रक्सौल पीएचसी के चिकित्सक डॉ अजय कुमार ( डेंटिस्ट )भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में यह जानकारी दी।इससे पहले एक चिकित्सक समेत स्वास्थ्य प्रबन्धक समेत अन्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे।जिससे हड़कम्प है।