बीरगंज।( vor desk )।नेपाल के पर्सा जिला के सांसद प्रदीप यादव और बीरगंज महा नगर के मेयर विजय सरावगी व चिकित्सक,पैरामेडिकल स्टाफ समेत 64 लोग संक्रमित पाए गए हैं।इससे पार्टी कार्यकर्ताओं,अधिकारिय़ों सहित आम जनों मे हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि पर्सा जिला में विगत 17 रोज मे संक्रमितो की संख्या 318 पहूंच गयी है।जबकि मरने वाले लोगो की संख्या 13 पहूंच गयी है।
इधर, तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पर्सा जिला में 3 अगस्त यानी साेमबार की सुबह 5 बजे से निषेधाज्ञा लागू किया जा रहा है । प्रमुख जिला अधिकारी बिष्णु कुमार कार्की की अध्यक्षता में शनिबार को हुए जिला सुरक्षा समिति की बैठक ने काेराेना भाइरस (काेभिड 19) संक्रमण राेकथाम तथा नियन्त्रण के लिए जिला में निषेधाज्ञा जारी करने का निर्णय किया है ।इससे कोई एक सप्ताह पहले से केवल बीरगंज में निषेधाज्ञा लागू था।जो अब पूरे जिले में अगले आदेश तक लागू होगा।यह कर्फ्यू की तरह है।जिसमे बिना इजाजत घर से निकलना मना है।