रक्सौल।(vor desk )।कोविड 19 के रोक थाम को ले कर स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव व डीएम कपिल शीर्षत अशोक के निर्देश पर रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में बेवजह आवाजाही ,भीड़ व वाहन परिचालन को रोकने के उद्देश्य से मुख्यपथ समेत शहर के विभिन्न वार्डो के सड़को की बैरिकेटिंग कर दी गई है।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द के मुताबिक,फिलवक्त कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गली,मुहल्लों व सड़को की बैरिकेटिंग की गई है।जरूरत पड़ने पर इसमे इजाफा किया जा सकता है।बैरिकेटिंग वाले इलाके में दण्डाधिकारी व पुलिस बल की निगरानी तेज कर दी गई है।लॉक डाउन व नियमो के उलनङ्घ्न पर कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि नगर परिषद क्षेत्र के नहर चौक, बाटा चौक, कौड़िहार चौक, आश्रम रोड, स्टेशन रोड, सब्जी बाजार, मछली बाजार-फल मंडी व नागा रोड चौक पर बैरियर लगा दिया गया है। जबकि,शहर के आर्य समाज रोड, पोस्ट ऑफिस रोड व मारवाड़ी गली, सहित कई गलियों को बाँस-बल्ली से पूर्णतः घेर दिया गया है।
इधर,एसडीओ सुश्री आरती व डीएसपी संजय झा के नेतृत्व में लगातार जांच जारी है।
जबकि, स्वास्थ्य विभाग ने रक्सौल में कण्टोमेन्ट जोन की संख्या बढा कर 16 कर दी है।वहीं,पूर्व से बने कण्टोमेन्ट जोन का क्षेत्रफल भी कोरोना संक्रमितों की वृद्धि हुई संख्या के मद्देनजर बढ़ा दिया गया है।
जबकि,स्वास्थ्य विभाग की टीम कण्टोमेन्ट जोन व उसके लगे इलाके व वार्ड में ओक्सिमिटर के साथ सर्वे व जांच में जुटी हुई है।