रामगढ़वा ।( vor desk )।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा पंचायत के दूबे टोला व शिवनगर पंचायत के इनरवा के ग्रामीणों के बीच बाढ़ के पानी निकासी को लेकर जमकर मारपीट हुई ।मारपीट के दौरान दोनों गाँव के करीब एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए ।
घटना गुरुवार को करीब ग्यारह बजे की है ।वही हिंसक मारपीट की सूचना मिलते ही रामगढ़वा के प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम राम ,जमादार रामशंकर राय सहित जिला पुलिस बल दूबे टोला सरेह में पहुंच कर दो गाव के लोगो को खदेड़ा तथा सभी घायलों के इलाज हेतु पीएचसी में भेजवाया ।घटना के बाबत दूबे टोला के ग्रामीणों ने बताया कि इनरवा गाँव के ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी निकासी का रास्ता वाला में लगे छोटकी पुल में निकासी रास्ता को बंद कर दिया है जिसके कारण पानी का निकासी नही हो रहा था तथा पानी के जलजमाव से हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो रही थी ।इसी रास्ते को हटवाने के लिए गाँव के चार पांच ग्रामीण इनरवा में गए थे तो वहाँ के ग्रामीणों ने पिटाई कर दी जिसके बाद दोनों गाँव के ग्रामीणों में हिंसक झड़प हो गयी ।
वही इनरवा गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि दूबे टोला के ग्रामीण जब मुख्य रास्ता को काटने लगे थे तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और इनरवा के ग्रामीणों की पिटाई कर दी ,जिसके बाद पूर्व मुखिया ने इसकी सूचना रामगढ़वा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों तरफ के ग्रामीणों को खदेड़ा ।घायल ग्रामीणों प्रमोद दुबे,अतुल दुबे,सुजीत दुबे,अजित दुबे हरी लाल,जादो लाल खेदु दास, शुभम ,शत्रोहन महतो,साहेब खान,गफ्फार मियां, रिजवान मिया,इरशाद मिया,गयासुद्दीन मिया है ,जिनका इलाज चल रहा है ।घटना के बाद दोनों गाँव मे तनाव व्याप्त था तथा पुलिस कैम्प किये हुए थी ।
(रिपोर्ट:शेख मेराज आलम )