– फल एवं सब्जी, दूध की दुकानें प्रातः 6ः 00 बजे से अपराहन 05ः 00 बजे तक ही खुलेंगी
मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk )।
लाॅकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एहियातन कुछ सख्त निर्णय लिए हैं। इसके मद्देनजर पूर्व में निर्देश में संशोधन करते हुए किराना व अन्य आवश्यक सेवा की दुकानों को अब 5ः00 बजे की जगह 1ः00 बजे तक ही खोलने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार व रविवार को पूर्णतः बंदी रहेगी।
इस दिन सिर्फ दवा दुकानें व अन्य जरूरी सेवाएं ही उपलब्ध होंगी। डीएम ने दुकानों व वाहनों के परिचालन अवधि में संशोधन किया है। फल एवं सब्जी(चलंत या ठेला पर), दूध की दुकान प्रातः 6ः 00 बजे से अपराहन 05ः 00 बजे तक तथा दवा दुकानें, क्लिनिक, नर्सिग होम 24 घंटे खुले रहेंगे। किराना, खाद्य सामग्री, मीट, मछली, पशु चारा, कृषि उत्पाद, कीटनाशक, उवर्रक की दुकान, चश्मे की दुकान, बालू-गिट्टी, छड, हार्डवेयर, मिठाई की दुकाने
एवं सैनिटरीवेयर, इलेक्ट्रीक की दुकानें अब प्रातः 6ः 00 बजे से अपराहन 01.00 बजे तक ही खुली रहेंगी तथा ये दुकानें प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को पूर्णतः बंद रहेंगी।
– दुकानदार एवं खरीददार को हर परिस्थिति में मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। यदि इस दौरान इसका उल्लंघन पाया जाता है तो उक्त दुकान को सील करते हुए आपदा अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
-उपरोक्त अवधि के दौरान मालवाहक वाहन, एम्बुलेंस, आवश्यक, आपातकालीन एवं सरकारी सेवाओं से संबंधित वाहनों का परिचालन 24 घंटे हो सकेगा। अन्य निजी व सार्वजनिक वाहनों का परिचालन प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा। मोटरसाईकिल पर 01 व्यक्ति व टैम्प, ई0 रिक्शा में 2 व्यक्तियों एवं छोटे वाहनों पर 4 चार व्यक्ति (चालक सहित) मात्र बैठने की अनुमति होगी। डीएम ने सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि इसमें कोताही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
( रिपोर्ट:राकेश कुमार )