Sunday, November 24

नेपाल में’ लॉक डाउन’ समाप्त,मगर ,नहीं खुलेगा ‘इंडो- नेपाल बॉर्डर’,उड़ान व स्कूल!

काठमांडू/बीरगंज।(vor desk )।नेपाल में पिछले 120 दिन का लाकडाउन मंगलवार आधी रात से खतम हो गया है। सोमवार को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मंगलवार आधी रात से लाकडाउन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।लेकिन,इंडो नेपाल बॉर्डर खोलने के बारे में सरकारी प्रवक्ता ने अपना मुहं नही खोला।जिससे सीमावर्ती इलाके में आक्रोश देखा गया।

कोरोन भाइरस (कोभिड–१९) के संक्रमण रोकथाम तथा नियन्त्रण के लिए सरकार ने 24 मार्च से लकडाउन शुरु किया था । शुरु में 8 दिन के लिए किया गया लाकडाउन आगे बढता रहा जो अब तक कायम रहा है ।

उसके बाद, सरकार ने निजी वाहनों को जोर विजोर प्रणाली में काम करने की अनुमति दी और धीरे-धीरे ताले खोल दिए।

फिर,निजी वाहनों में लागू जोर विजोर प्रणाली को हटा दिया गया है और सरकारी कार्यालयों को दो शिफ्टों में चलाने का निर्णय भी रद्द कर दिया गया है। कार्यालय अब सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे।

इसी तरह के होटल और रेस्तरां खोलने की अनुमति दी गई है।पर पार्टी आदि नही करने दिया जाएगा।

घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें और मध्यम और लंबी दूरी की अंतर-जिला परिवहन सेवाएं भी 17 अगस्त से खोला जाएगा ।

इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंध बनाए रखा गया है। शैक्षिक संस्थान, सेमिनार, प्रदर्शन और सम्मेलन, सिनेमा हॉल, डांस बार, मनोरंजन स्थल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, जिम, स्वास्थ्य क्लब, समूह खेल, धार्मिक स्थल, पुस्तकालय, संग्रहालय और चिड़ियाघर का भोजन अभी तक नहीं खुले हैं।

परीक्षा और नामांकन की सुविधा होगी ,मगर नही खुलेंगे शैक्षिक संस्थान:
सरकार ने निर्णय किया है कि आगामी 30जुलाई से होटल–रेस्तरां का संचालन किया जाएगा । इसी तरह 23 जुलाई से शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थी का केवल नामांकन शुरू करने के भी संकेत दिए हैं। जिसके तहत केवल शिक्षक ही 23 जुलाई से 30 जुलाई तक विद्यालय आएंगे।स्कूलों को सैनिताइज किया जाएगा।

सरकार के प्रवक्ता तथा सूचना प्रविधि एवं अर्थ मन्त्री डा. युवराज खतिवडा ने मंगलबार कहा कि संचालन में आनेवाले होटल तथा रेस्तराँ में सामूहिक भोज, पार्टी और सेमिनार जैसे गतिविधि करने के लिए स्वीकृति नहीं है ।
मन्त्री डा. खतिवडा के अनुसार गुरुवार यानी 30 जुलाई से ही ट्रेकिङ और ट्रेवल व्यवसाय भी संचालन किया जा सकता है । इसी तरह सरकार ने 17 अगस्त से सम्पूर्ण सार्वजनिक सवारी साधन, आन्तरिक तथा बाह्य हवाई उडान भी संचालन में लाया जाएगा । मन्त्री खतिवडा ने कहा कि 17 अगस्त से ही विद्यार्थी भर्ती, परीक्षा तथा शैक्षिक गतिविधि भी संचालन किया जाएगा।

बता दे कि नेपाल सरकार ने भारत के तर्ज पर अनलॉक शुरू किया था।अब कहने को लॉक फ्री कर दिया हैं।मगर, मंत्री ख़ातिवडा ने कहा है कि कोविड नियंत्रण रोक थाम के लिए चाहे वह व्यवसाय का मामला हो या स्वास्थ्य का या कोई और,सरकार का नियंत्रण व आवश्यक निर्देश लागू रहेगा।इस दौरान मंत्री ने भारत नेपाल सीमा खोलने को ले कर कोई टिप्पणी नही की।


नेपाल सरकार के इस घोषणा पर सवाल उठाते हुए राजपा नेता शिपु तिवारी व ओम प्रकाश सर्राफ ने कहा कि लॉक डाउन कैसे समाप्त हो गया,जब ,शैक्षणिक संस्थान,उड़ान व सीमा खोलने पर प्रतिबंध जारी है।उन्होंने कहा कि ओली सरकार कोविड 19 नियंत्रण व व्यवस्थापन के मामले में फेल हो चुकी है।पीएम केपी ओली को इस्तीफा दे देना चाहिए।

इधर,सरकार के आल टाल के बाद नेपाल यातायात व्यवसायी संघ राष्ट्रीय महासभा के द्वारा काठमांडू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुरुवार यानी 23 जुलाई से सभी निजी वाहन चालकों व कर्मियों से सार्वजनिक वाहन परिचालन करने की घोषणा की और कहा कि सभी लोग इसमे सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!