रक्सौल।(vor desk )। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक किसान के घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां दो दर्जन से ज्यादा किंग कोबरा और उसके अंडे निकले।
आम तौर पर किसी के घर में अगर एक सांप निकल आए तो फिर दहशत में वह पूरी रात सो नहीं पाता, लेकिन पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल प्रखंड के भेलाही पंचायत स्थित मुशहरवा गावँ स्थित एक किसान के घर में करीब दो दर्जन किंग कोबरा सांप और उसके अंडे निकले। किसान के घर से किंग कोबरा और उसके अंडे निकलने से गांव में सनसनी फैल गई। वहीं किसान इस बात से हैरान है कि आखिर इतने सांप घर से कैसे निकल रहे हैं? हालांकि, सपेरों ने किसान के मकान से किंग कोबरा और अंडों को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोडने की कवायद में रहे।
दरअसल, यह मामला ग्राम पंचायत राज भेलाही के ग्राम मुशहरवा के वार्ड 04 का है। इसी गांव में रहने वाले किसान शम्भू साह के घर में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर में पहले एक किंग कोबरा निकला, फिर दूसरा कुछ देर बाद ही तीसरा और फिर अनगिनत निकलने लगे। एक के बाद एक इतने साँपो को निकलता देख परिवार के लोग सन्न रह गए।
यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। एक साथ इतने किंग कोबरा निकलने की खबर मिलते ही एक ओर लोग डरे हुए थे तो कुछ इस नजारे को देखने के लिए किसान के घर की ओर निकल पड़े। देखते-देखते किसान के घर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस बाबत शम्भू साह ने बताया कि सांपो के निकलने से घर परिवार के लोग दहशत में आ गए।रहना मुश्किल हो गया।फिर इसे घर से निकालने का अभियान छेड़ा गया।संपेरों की मदद ली गई।अब तक दो दर्जन साँप निकल चुके हैं।
वहीं, रम्भू साह के दुकान से भी पांच सर्प निकल चुके हैं।
सभी गेहुअन सर्प थे।
शम्भू साह ने पूछने पर बताया है कि अभी और सांप होने की आशंका है।इसलिए खुदाई कराई जा रही है।
बता दे कि शम्भू साह व रम्भू शाह सगे भाई हैं।दोनो का घर अगलबगल में है।पहले शम्भू साह के घर से किंग कोबरा निकला।फिर खोज में रम्भू के घर मे बने दुकान से भी करीब आधा दर्जन किंग कोबरा निकले।
बता दे कि सावन माह में नाग पंचमी मनाया जाता है और मेला आयोजन के साथ पूजन भी होता है।सर्प को प्रकृति का मित्र माना जाता है।
वहीं,सोमवार को सोमवती अमावस थी।इसलिए लोग इसे भोले बाबा की कृपा मान ने लगे।दूध लावा चढ़ाने लगे।लोगों ने इन्हें मारने से मना किया।फिर,सपेरों की मदद ली गई।जिन्होंने एक टोकडी मे इन्हें बन्द करना शुरू किया।
लेकिन,जब घर मे सर्प निकल जाए,तो,खौफ स्वभाविक है।यही कारण है कि वर्षात व बाढ़ के बीच लगातार सर्प निकलने गावँ में हड़कम्प व आस पास के लोगों में भय का माहौल है।(रिपोर्ट-राकेश कुमार )