रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल में कोरोना संक्रमण अब समुदाय में फैल चुका है ।इसमें शक नही।रक्सौल में सोमवार को भी कुल 8 संक्रमित मिले हैं।संक्रमितों की सूची में बैंक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल बताये जा रहे हैं इनकी जांच आज ही रक्सौल पीएचसी में हुई है।
बताया गया है कि अनुमंडल में जांच शुरू करने के निर्देश के बाद रक्सौल पीएचसी में सोमवार को सेमपीलिंग की गई है।मोतिहारी से आई टीम ने उक्त सेमपीलिंग की है।
बताते हैं कि कुल 39 लोगों की सेमपीलिंग हुई।जिसमें 15 जांच रैपिड एंटीजन किट द्वारा हुई।इसमें तुरन्त जांच रिपोर्ट आ जाती है।बताया गया है कि अन्य जांच ट्रू नेट से हुई थी।जिला में ट्रू नेट के कंफर्मेटरी किट उपलब्ध नही होने से ट्रू नेट से पॉजिटिव मरीज का कन्फर्मेशन नही हुआ है।
जो सेमपीलिंग हुई वह बैंक ,इमिग्रेशन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की हुई है।इसी 15 में आठ पॉजिटिव व 7 निगेटिव रिपोर्ट आने की सूचना है।बताया गया है कि जो रिपोर्ट आई है उसमें चार बैंक कर्मी शामिल हैं।
सोमवार की शाम कोविड 19 के नोडल पदाधिकारी रणजीत कुमार राय ने पुष्टि की है कि रक्सौल में आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं।
सैम्पिलिंग पीएचसी प्रभारी डॉ डॉ एसके सिंह के देखरेख में लैब टेकनीशियन कमरे आलम(मोतिहारी ), शमसाद अली व दीप राज ने किया। मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सतीश कुमार शाही व अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी विपुल कुमार उपस्थित थे।
पीएचसी में जांच शुरू:स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर रक्सौल पीएचसी में जांच शुरू कर दी गई है।इससे पहले रक्सौल में दो बार सेमपीलिंग हूआ था।
अब रक्सौल में एंटीजन रैपिड किट से जांच होगी।शीघ्र ही इसकी रिपोर्ट मिल जाएगी।लेकिन,इसके लिए डॉक्टरों की अनुशंसा व पहचान पत्र देना होगा।यदि लक्षण दिखेगा,तभी जांच होगी।मेडिकल ओफिसर की निगरानी में जांच होगी।इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि यहां विभाग द्वारा 100 जांच किट उपलब्ध हो कराया गया है।