रक्सौल।(vor desk)। पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि रक्सौल अनुमंडल के अंतर्गत आदापुर एंव रक्सौल प्रखंड में कार्यकारी व्यवस्था के तहत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार क्रमशः आदापुर बीडीओ एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी, रक्सौल को दिया गया है।लेकिन,कार्य मे असन्तोषजनक पाए जाने के बाद उन्हें इस प्रभार से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी आरती का कहना है कि जन वितरण प्रणाली में विक्रेताओं के विरुद्ध लक्षित उपभोक्ताओं के स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायतों की जाँच और उसके निराकरण की दिशा में कार्यकारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी आदापुर एवं रक्सौल के द्वारा केवल खानापूर्ति एवं अवांक्षित पत्राचार किया जा रहा है, जबकि उन्हें उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए परिवाद/विवाद की प्रकृति के अनुरूप उसका निराकरण करना चाहिए और अपने स्तर से पीओएस मशीनों की जाँच कर सरकारी निर्देश के अनुरूप प्रवासी सहित वंचित वर्ग के उपभोक्ताओं को उचित मात्रा में ससमय खाद्यान्न उपलब्ध करवाना चाहिए। इन विन्दुओं पर दोनों पदाधिकारियों की भूमिका बेहद असंतोषजनक एवं संदिग्ध पाई जा रही है। अतः इन दो पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद से जिलाधिकारी ने हटाते हुए एसडीएम आरती को यह निदेश दिया है कि पत्र-प्राप्ति के अंदर प्रस्ताव जिला आपूर्ति शाखा, मोतिहारी को भेजे। पुनः प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी उसे जिलाधिकारी को भेजेंगे।