Sunday, November 24

उत्तर बिहार समेत नेपाल में 72 घण्टों के भीतर भारी वर्षा व ब्रजपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने कहा -सतर्क रहें!

रक्सौल।(vor desk )।मौसम विभाग ने अत्यंत भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है जो मौसम की वर्तमान गतिविधि एवं संख्यात्मक मौसम मॉडल के आकलन के अनुसार राज्य के उत्तर बिहार के नेपाल से सटे जिलो तथा लगे जिलो मे 18.07.20 से अधिकांश भागो मे अगले 72 घंटो के दौरान भारी वर्षा और वज्रपात की सम्भावना है ।इसके कारण जान माल के हानि होने एवं निचले स्थान मे जलजमाव ,यातायात वाधित ,विजली सेवा वाधित ,नदी के जलस्तर मे बढ़ोतरी होने की ज्यादा संभावना है।


इसका मुख्य प्रभाव नेपाल के तराई से सटे क्षेत्र एवं उत्तर और पूर्वी बिहार के निम्न जिलो जैसे सीतामढ़ी ,दरभंगा ,, समस्तीपुर ,, मधुबनी,सुपौल, अररिया, सहारसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज ,एवं कटिहार मे रहने की संभावना है ।ऐसे मे नागरिको को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय वरतने की सलाह दी गई हैं।

(रिपोर्ट:राकेश कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!