बीरगंज।(vor desk )।बारा जिला पुलिस व ड्रग्स एन्ड नारकोटिक्स कंट्रोल विभाग ने भारतीय व नेपाली जाली रुपया की खेप के साथ एक भारतीय समेत दो कारोबारियो को गिरफ्तार किया है।
इन्हें बारा जिला के महागढीमाई नगर पालिका वार्ड 2 स्थित बरियारपुर चौक से शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया कि बिशेष सूचना थी कि ये ड्रग्स के कारोबारी हैं।इसी आधार पर तीनों को एक बाइक पर जाते वक्त घेराबन्दी कर नियंत्रण में लिया गया।जांच में नेपाली व भारतीय जाली नोट का खेप बरामद हुआ।छापेमारी में कोटेश्वर स्थित ड्रग्स एन्ड नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व बारा जिला पुलिस की टीम शामिल थी।
इस क्रम में बारा जिला के आदर्श कोतवाल गांउपालिका वार्ड 6 निवासी 30 वर्षीय नरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा , सिमरौनगढ नगरपालिका वार्ड निवासी 26 वर्षीय मनोज कुमार साह व बिहार के पूर्वी चंपारण के थाना कोरैया निवासी सुधिर कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है।
बारा जिला के पुलिस प प्रवक्ता गौतम मिश्र ने बताया कि इनके पास से 15 लाख 39 हजार रुपया नेपाली नकली नोट बरामद हुआ।जिसमें रु1000 का 11165 पीस,100 रुपया का 746 पीस नोट शामिल है।जबकि,1लाख 77 हजार रुपया भारतीय जाली नोट बरामद हुआ।जिसमें रु500 का 284 पीस व 50 रुपया का 706 पीस नोट बरामद हुआ।मामले की छान बिन की जा रही है।