आदापुर।(vor desk)।नेपाल के पीएम केपी ओली द्वारा भगवान श्री राम को नेपाली बताने व भारत स्थित अयोध्या को नकली बताते हुए असली अयोध्या के नेपाल में होने का दावा किये जाने के बाद हिन्दू धर्मावलम्बियों द्वारा विरोध शुरू हो गया है।इसी क्रम में आदापुर के मुर्तियाँ गाँव में गुरूवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के सदबुद्धी के लिए विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष नवल किशोर गुप्ता के नेतृत्व में हवन यज्ञ हुआ।नेपाल के पीएम का फोटो मोबाइल में दिखाकर उनके सदबुद्धी के लिए उक्त हवन यज्ञ का आयोजन हुआ।जिसमे प्रार्थना की गई कि वे सही रास्ते पर आये।गलती का अहसास करें और माफी मांगे। मौके पर मौके पर उपस्थित विहिप के प्रखण्ड उपाध्यक्ष रामजीवन कुमार सिंह, बजरंग दल संयोजक सुदिष्ठ कुमार गुप्ता, अजय पटेल, संदीप कुमार, दीपेंदर कुमार सिंह, रामेश्वर प्रसाद, बादल कुमार, विक्की सिंह, सावन कुमार आदि ने एक स्वर से कहा कि नेपाली पीएम प्रधानमंत्री ओली ने पुरुषोत्तम श्रीराम के लिए जो आपत्ति जनक व्यान दिया है,वह, उनके चीन की चाटुकारिता एवं मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। उन्ही की सदबुद्धी के लिए विश्वहिंदू परिषद एवं बजरंगदल के सदस्यों द्वारा हवन यज्ञ किया गया है।