रक्सौल।(Vor desk)।बॉर्डर सील होने के बावजूद तस्करी थम नही रही।इसी बीच नेपाल के बारा जिला के कलैया से जिला पुलिस टीम ने तस्करी के 25 किलो के चांदी के गहना के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।बताया गया है कि कलैया उप महानगर पालिका के वार्ड 11 विश्वम्भरपुर टोला स्थित कलैया-मटिअर्वा सडक खण्ड से जांच के दौरान 25 किलो अवैध चांदी के साथ दो लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार लोगों की पहचान कलैया वार्ड नं 5 निवासी 32 वर्षीय ईन्द्रदेव प्रसाद यादव तथा बारा के प्रसौनी गांवपालिका वार्ड नं 6 निवासी 38 वर्षीय वकील अंसारी शामिल है।ये नेपाली नंबर के मोटरसाइकल पर सवार थे।इनके पास से मोबाइल भी बरामद हुआ है। इसकी पुष्टि करते हुए बारा जिला पुलिस कार्यालय सूत्रों ने बताया कि बरामद गहना को भारत से अवैध रूप से लाया जा रहा था।इस चांदी गहना मे,चूड़ी, पायल, झुमका, लॉकेट आदि शामिल है। गिरफ्तार लोगों को गहना समेत बीरगंज कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है।जहां अनुसंधान जारी है।