मोतिहारी/रक्सौल।( vor desk)।कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने को लेकर बिहार में फिर से 16 दिनों का लॉकडाउन शुरू हो गया है। लॉकडाउन का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने खुद से कमान संभाला है।
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि यह फ्लैग मार्च रेगुलेटरी मेजर किया गया है।पूर्वी चम्पारण में लोगों को काउंसलिंग करना, लोगों को समझाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होने कहा कि यहां के लोग काफी समझदार भी है। जिले में कुछ दिनों से जो कोरोना का केस जिस प्रकार से बढ़ रही उसके लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है। साथ ही आगे कहा कि रक्सौल में रेलवे से आइसोलेशन कोच की भी बात हुई है बहुत जल्द ही यह सेवा शुरू कर दी जायेगी। जिससे वहां के मरीजों को लाभ मिलेगा।
- रक्सौल में एडीएम अनिल रहे मुस्तैद,की बैठक
रक्सौल।लॉक डाउन लागू होने के बाद रक्सौल बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है।इस बीच एडीएम( आपदा )अनिल कुमार ने गुरुवार को रक्सौल पहुंच कर लॉक डाउन का जायजा लिया।वहीं,नगर परिषद के बार्ड 12 व 20 में बने कण्टोमेन्ट जोन का निरीक्षण किया।
इस दौरान रक्सौल बाजार में कई दुकानदारों को नियम उलंघन पर डांट भी पिलाई ।वहीं,उन्होंने मास्क नही पहने लोगों की जांच भी की।इस दौरान दर्जनो लोगों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया और चेतावनी दी गई।उन्होंने घूम घूम कर अपील किया कि सोशल डिस्टेंस मेनटेन करें।मास्क अवश्य पहने।बिना जरूरी काम के घर से न निकलें।इस दौरान श्री कुमार ने कण्टोमेन्ट जोन एरिया का भी निरीक्षण किया।सब्जी बाजार में भी पहुंचे और नियम उल्लंघन को ले कर कई दुकानदारों को फटकार लगाई गई।वहीं,उन्होंने रक्सौल थाना में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।जिसमे उन्होंने निर्देश दिया कि लॉक डाउन का सख्ती से पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें।मौके पर अपर एसडीओ सर्वेश कुमार,डीसीएलआर मनीष कुमार सीओ विजय कुमार,रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अभय कुमार आदि मौजूद थे।