- 2 जुलाई को किये गए सेमपीलिंग की रिपोर्ट का आना जारी,अभी 6 जुलाई की रिपोर्ट है पेंडिंग
- रक्सौल पीएचसी के डॉ राजीव रंजन भी निगेटिव
- पत्रकार दीपक व गणेश शंकर समेत चार पत्रकार भी निगेटिव
- आदापुर व रामगढ़वा में भी मिला एक एक पाजीटिव
रक्सौल।(vor desk) ।रक्सौल में रविवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना है।स्वास्थ्य विभाग के पूर्वी चंपारण के नोडल पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।बताया गया है कि इसके अलावे रामगढ़वा में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।जबकि, शनिवार को आदापुर में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई।
सूत्रों ने बताया कि रक्सौल में रविवार को जिस कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।उसकी जांच मोतिहारी में हुई थी।उम्र 48 वर्ष बताई गई है।वह वार्ड 4 का निवासी बताया गया है।उसकी सेमपीलिंग मोतिहारी में हुई थी।
इधर,रक्सौल लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ले कर ‘प्रशासन ‘भी एक्शन में दिख रही है।
कोरोना नियंत्रण के मद्देनजर रक्सौल के 5 जगहों पर कनटोनमेन्ट जोन घोषित किया है। इसके लिए सभी जोन पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के साथ पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया है ।इसके साथ ही नियमो का उल्लंघन न हो इसको ले कर निगरानी बढा दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर के वार्ड नम्बर 12 में अब तक कुल 10 पॉजिटिव केस पाये गये हैं। जिसके लिए वहाँ 30 जुलाई तक कंटोमेन्ट जोन बनाया गया है। वार्ड-16 में एक मरीज होने पर उनकी मृत्यु एनएमसीएच हो गयी। जिसके लिए वहाँ 02 अगस्त तक, वार्ड-20 में भी एक पॉजिटिव पाया गया है। इसके लिए 04 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जबकि हरैया में वार्ड-11 में एक मामला पाया गया है, जहाँ 03 अगस्त तक व हरैया थाना परिसर में एक मामला होने के कारण वहाँ 29 जुलाई तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इस बीच रविवार को अपर अनुमंडल पदाधिकारी सर्वेश कुमार के देख रेख में कंटोमेन्ट जोन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
सूत्रों ने बताया कि इसके तहत वार्ड 12,वार्ड 20 , व हरैया के वार्ड 11 में बांस बल्ला लगा कर घेरा बनाने के साथ ही दण्डाधिकारी व पुलिस बल की निगरानी बढा दिया गया है।अन्य इलाकों में प्रक्रिया जारी बताई गई है।
बताया गया है कि जिन इलाकों में कंटोनमेन्ट जोन घोषित किया गया है,वहां,सभी को होम कोरेण्टाइन का निर्देश है।वहीं,एरिया को सैनिटाइज किया जाना है।
झलकी लापरवाही: रविवार को वार्ड 12 में कंटोमेन्ट जोन बनाने के लिए लगाए जा रहे बॉस बल्ला के क्रम में नगर परिषद के सफाई निरीक्षक की उपस्थिति में लापरवाही साफ दिखी।जो मजदूर कार्य कर रहे थे,उनमे कई ने मास्क नही लगा रखा था।यही नही लोग घूमते,जमावड़ा करते व गप्प लड़ाते भी दिखे।
2 जुलाई की रिपोर्ट में 98 निगेटिव:स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक,पिछले 2 जुलाई को वार्ड 12 में कैम्प लगा कर की गई सैम्पलपिंग की तीसरी रिपोर्ट रविवार को आई है।बताया गया है कि उक्त शिविर में कुल 212 सेम्पल लिए गए थे।जिसमें संक्रमित युवती,उसके माता ,पिता व बहन की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ गई थी।इसके बाद 10 लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है।जो शेष रिपोर्ट रविवार तक आई है।वह सभी निगेटिव है।उसमें रक्सौल पीएचसी के चिकित्सक डॉ0 राजीव रंजन समेत पत्रकार दीपक कुमार,गणेश शंकर शामिल हैं।हालांकि,अभी 2 जुलाई की पूरी रिपोर्ट नही आई है।वही,6 जुलाई को लिए गए 202 लोगों का सेमपीलिंग की रिपोर्ट बाकी है।जिसकी भी प्रतीक्षा की जा रही है।
इस बीच पीएचसी प्रभारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा,डॉ राजीव रंजन समेत,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबन्धक सतीश कुमार शाही ,बीसीएम विपुल कुमार आदि ने विभिन्न कंटोनमेन्ट जोन का निरिक्षण किया ।साथ ही उन्होंने सलाह दिया कि डरे नही,बल्कि, कोरोना से सावधान रहिये।समय समय पर हैंड वाश करे,मास्क लगाएं व सोशल।डिस्टेंस का अनुपालन करें।जरूरत पड़ने पर चिकित्सकिय सलाह लें।और बिना काम घर से बाहर न निकलें