रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चम्पारण जिला के रक्सौल में दस कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप है।स्वास्थ्य विभाग के जिला नोडल पदाधिकारी रंजीत सिन्हा ने इसकी पुष्टि शनिवार को शाम में कर दिया है।
साथ ही चार कंटोमेन्ट जोन बनाने की घोषणा की गई है।सूचना है कि इसको ले कर रविवार से प्रशासन ‘एक्शन’ में आएगी।
सूत्रों ने बताया है कि रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 में उक्त पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना मिल रही है।बताया गया है इनका सेंपल कलेशन 2 जुलाई को किया गया था।इस हिसाब से 9 दिन पूरे हो चुके हैं।लिहाजा सभी को होम कोरेण्टाईन का निर्देश दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,इन सभी की रिपोर्ट ए सिंटोमेटिक है।यानी नॉर्मल है।
बता दे कि हरसिद्धि में पोस्टेड एक युवती के 28 जून को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वहां सेमपीलिंग की गई थी।अच्छी बात यह है कि उक्त युवती ठीक हो चुकी है।जबकि,युवती के माता,पिता,बहन तीनो की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
इधर,बताया गया है कि जो दस लोग पॉजिटिव आये हैं।उनकी जांच 2 जुलाई को हुई थी।इस क्रम में 212 सेमपीलिंग की गई थी।इसी में दस लोग पोजिटिब आए हैं।
वहीं,एक सब इंस्पेक्टर के कोरोना रिपोर्ट पाए जाने के बाद 202 लोगों की सेमपीलिंग की गई थी।हालांकि, वे अब निगेटिव घोषित हो गए हैं।यानी की स्वस्थ्य हो चुके हैं।जबकि,अन्य पेंडिंग रिपोर्ट के आने की प्रतीक्षा की जा रही है।
इस बीच ,वार्ड 16 में एक कोरोना पाजीटिव महिला की मौत हो चुकी है।जबकि, हरैया ओपी क्षेत्र के हरैया गाँव व वार्ड 20 के एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद उन्हें मोतिहारी ले जाया गया है।जहां इलाज जारी है।
इसी कारण जिला प्रशासन के निर्देश पर वार्ड 12,वार्ड 16,वार्ड 20 व हरैया में कंटोमेन्ट जोन बनाने का फैसला हुआ है।
जिस पर रविवार से प्रशासन सक्रिय होगी और बांस बल्ले का घेराबन्दी कर इलाके को सील किया जाएगा।सैनिटाइज किया जाएगा और दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया जाएगा।सभी को होम कोरेण्टाईन रहना होगा।घर से निकलने की अनुमति नही होगी।
इधर,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि कोरोना से डरने नही ,सावधानी बरतने की जरूरत है।कहा गया है कि कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण अनुपालन करें।समय समय पर हैंड वाश करें,मास्क पहने व सोशल डिस्टेंस मेनटेन करें।बताया गया है कि कोरोना पॉजिटिव आये लोगो को रक्सौल पीएचसी के डॉक्टरों ने चिकित्सकीय सलाह दी है।कहा है कि सभी की स्थिति नॉर्मल है।इसलिए डरने की बात नही है।खुद को आइसोलेट रखें और सलाह पर अमल करें।
इधर, संकेत मिल रहे हैं कि पेंडिंग रिपोर्ट के आने के बाद सख्ती बरती जा सकती है।सम्भावित है कि रक्सौल में लॉक डाउन लागू हो।लेकिन,फिलहाल इस आशय पुष्टि नही की जा रही।