Monday, November 25

कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन नही होने से रक्सौल में ‘कोरोना बम’ फटने के संकेत, एक कोरोना पॉजिटिव मोतिहारी रेफर!

रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में ‘कोरोना बम’ के विस्फोट होने की आशंका है।सूत्रों के मुताबिक, रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन नही होने के कारण स्थिति के भयावह होने के संकेत मिल रहे हैं।सम्भावना है कि पेंडिंग जांच रिपोर्ट के पिटारे के खुलने से रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में ‘कोरोना बम ‘फट सकता है।

सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रक्सौल में कैम्प लगा कर जांच व सेमलपिंग लिए जाने के बाद करीब 410 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग हैं।जिसकी प्रतीक्षा की जा रही है।इससे जांच के लिए सैम्पल देने वाले मरीज भी सशंकित बताते गए हैं।इसके अलावे बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के गाहे बगाहे सम्पर्क में आये लोग जांच नही कराएं हैं।जिससे वे रिस्क में हैं ।

सूत्रों की माने तो इस सेमलपिंग मे कोरोना पीड़ित युवती व उसके माता, पिता व बहन की रिपोर्ट शामिल नही है।क्योंकि,वह रिपोर्ट निगेटिव आ चुका है।लेकिन, आस पास के लोगों को कोरोना ग्रस्त होने की आशंका से सीधे तौर पर इनकार नही किया जा सकता।

बताया गया है कि उक्त युवती व परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव होने के बावजुद उक्त मुहल्ला हाई रिस्क में है।वहां कण्टोमेन्ट जोन की घोषणा के बाद भी बदलते नियमो के कारण कोई कार्रवाई नही हुई।लापरवाही भी चरम पर रही।उधर,हरैया में भी कण्टोमेन्ट जोन घोषित किया गया है।लेकिन,इस पर अब तक अमल नही होने से लोग लापरवाह बने हुए हैं।

वार्ड 12 के अलावे, वार्ड 16,वार्ड 20,,वार्ड 9 तथा हरैया थाना क्षेत्र का चिन्हित एरिया ‘रिस्क’ में है।क्योंकि,यहां कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

इसी बीच शुक्रवार को एक पॉजिटिव युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम मोतिहारी ले गई।बताया गया है कि शहर के वार्ड 20 स्थित मौजे के उक्त 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।सूत्रों का कहना है कि उक्त युवक मूल रूप से मोतिहारी के बेलबनवा का निवासी है।जो रकसौल में सब्जी के कारोबार से जुड़ा रहा है।चर्चा है कि उक्त युवक का एक सम्बन्धी नेपाल का रहने वाला था।जिसके साथ उक्त युवक जांच कराने गया था।इसी बीच उक्त सम्बन्धी की मौत हो गई ।इससे यह मामला ज्यादा ही संवेदनशील बन गया है।आशंका जताई जा रही है कि उक्त सम्बन्धी कोरोना संक्रमित रहा हो।स्वास्थ्य विभाग सर्वे व अग्रतर कार्रवाई में जुट गया है।

गौरतलब है कि इस केश के बाद रक्सौल का सब्जी बाजार भी ‘हाई रिस्क’ में है।पहले ही अनुमण्डल प्रशासन ने सब्जी बाजार को वहां से सैनिक सड़क पर शिफ्ट किया था।लेकिन,अनलॉक 1 शुरू होने के बाद बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस के कारोबार होता रहा ।मेला की तरह बाजार में भीड़ लगती रही।

स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने सँकेत दिए हैं कि सर्वे व कॉंटेक्ट हिस्ट्री लेने के बाद सब्जी विक्रेताओं की भी सैम्पलिंग ली जा सकती है।यही नही सब्जी बाजार में भी’ सख्ती’ दिख सकती है।

सूत्रों का कहना है कि रक्सौल में कोरोना अब कम्युनिटी में पहुंच गया है।और यह गम्भीर स्थिति है।

आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के रक्सौल इकाई के सेक्रेटरी एस के सिंह का कहना है कि कोरोना काल मे लापरवाही भारी पड़ सकती है।हर हाल में कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन से ही इससे सुरक्षित रहा जा सकता है।उन्होंने कहा कि रक्सौल अब रिस्क में आ गया है।सावधानी व एहतियात जरूरी है।

वहीं, होम्यो पैथ के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि यदि बॉर्डर खुला रहता,तो,संकट गहरा गया होता।लेकिन,लापरवाही के कारण अब कोरोना कम्युनिटी में फैल रहा है।ऐसे में होम कोरेनटाइन पर ध्यान देने की जरूरत है।जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें।कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करें।

नटराज सेवा संगम के मदन गुप्ता का कहना है कि व्यवसायी वर्ग को विशेष सावधान रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि रक्सौल के लोगों को जागरूक करने की हर कोशिश की गई,लेकिन,लापरवाही का नतीजा है कि अब मरीजो की संख्या बढ़ चली है।

बता दे कि रक्सौल में अब तक 8 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं ।जिसमे दो की मौत हो चुकी है।जबकि,तीन मरीज ठीक हो चुके हैं ।वहीं,तीन मोतिहारी में आइसोलेटेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!