कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत से आक्रोशित लोगों में किया सीएम का पुतला दहन,जम कर हुआ विरोध प्रदर्शन
रक्सौल।(vor desk)।शहर के वार्ड 16 स्थित ब्लॉक रोड निवासी भाजपा कार्यकर्ता ध्रुव सर्राफ के कोराना पीड़ित पत्नी सुधा देवी ( 48 ) की मौत के बाद पटना में हो जाने के बाद परिजनों व समर्थकों में गहरा आक्रोश है।बुधवार की रात्रि 12 बजे मौत के बाद अब तक शव नही सौंपा गया है, न ही कुछ स्पष्ट किया जा रहा है।बदहवास परिजन पटना स्थित एनएमसीएच के अधिकारियों के आगे गिड़गिड़ाने को मजबूर हैं।
इधर,उक्त अस्पताल में कुव्यवस्था व हुई मौत पर सवाल उठाते हुये शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर बिहार सरकार के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
हिन्दू वाहनी की जिला संयोजक पूर्णिमा भारती के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया गया। और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए शव के उचित प्रबन्धन,मुआवजे की मांग व पूरे मामले की जांच की मांग की गई।
इस क्रम में श्री मति भारती ने कहा कि यह मौत लापरवाही से हुई है।इसकी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि रक्सौल के ब्लॉक रोड की कोरोना संक्रमित महिला को बुधवार की दोपहर सरकारी एम्बुलेस से रेफर किया गया। वो रात में पटना पहुंच गयी थी।लेकिन,एनएमसीएच गेट पर 3 घंटे तक तड़पती रही और किसी ने उसकी सुधी तक नही ली।ऑक्सीजन तक नही चढ़ाया गया। ईलाज के अभाव में वह एनएमसीएच के आगे जब अंतिम सांस लेने लगी,तो, आईसीयू में ले जाया गया।जहां मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था का सच सामने आ चुका है।सरकार फेल है।बेमौत लोग मर रहे हैं।
उन्होने बताया कि सरकार ने इस मामले में तुरन्त एक्शन नही लिया और पूरे प्रकरण की जांच कर तुरन्त व्यवस्था ठीक नही किया गया,तो,व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर आशा देवी, सीमा देवी, अनिल गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, मनोज गुप्ता, ज्योति देवी, मिठू कुमार, पिंटू, सुबोध, सलाम मियां, मुश्लिम मियां आदि उपस्थित थे।