रक्सौल।( vor desk )।चीन की शह पर नेपाल लगातार भारत के खिलाफ षडयंत्र रच रहा है और आंख दिखाने की हिमाकत कर रहा है।इसी क्रम में इंडो नेपाल बोर्डर पर लगातार नेपाल की तरफ से गैर जिम्मेदाराना हरकत सामने आ रही है।मंगलवार को एक बार फिर से नेपाल ने दुस्साहस किया है।बिहार के रक्सौल बॉर्डर के मैत्री पुल पर नेपाल सरकार की तरफ से बोर्ड लगा दिया गया।नेपाल की पुलिस ने बोर्ड लगाकर पुल के हिस्से पर अपनी सीमा का दावा किया है।बोर्ड लगने के बाद सीमा रक्सौल बार्डर पर तनाव बढ़ गया है।हालांकि,एसएसबी के सख्त रूख पर उक्त बोर्ड हट गया है।
नेपाल की तरफ से भारत-नेपाल मैत्री पुल के रेलिंग के पास नो मेंस लैंण्ड पर एक बोर्ड लगाया है।बोर्ड पर लिखा गया है नेपाल सरकार, जिला प्रहरी कार्यालय पर्सा , वीरगंज सीमा क्षेत्र प्रारंभ। इसके अलावे उस बोर्ड वहां के स्थानीय अधिकारियों का मोबाईल नंबर लिखा गया है। नेपाल की तरफ से यह हरकत आज मंगलवार को दिन में किया गया है।
हालांकि ,जानकारी के अनुसार बोर्ड लगने की खबर के बाद बिहार के लोगों की तरफ से विरोध भी किया गया है।इस तरह की हरकत दो दिनों पहले भी किया गया था।लेकिन,एसएसबी ने उसे विफल कर दिया था।इस बाबत स्थानीय अमित श्रीवास्तव,प्रदीप सिंह,ओम प्रकाश ठाकुर आदि का कहना था कि यह पुल भारत सरकार ने बनाई है।उस पर नेपाल द्वारा बोर्ड लगाना गलत है।
सूत्रों ने बताया है कि नेपाली पुलिस इस बॉर्डर पर तनाव पैदा करने की कोशिश में है।क्योंकि,दो दिन पहले बोर्ड नही लगने दिया गया था।जब भी वे बोर्ड लगाने पहुँचे,तो,एसएसबी पहुंच गई ,वे चले गए।तब से आंख मिचौली का खेल तनाव पैदा कर रहा है।
इधर,बॉर्डर पर मंगलवार के इस वाकये के बाद एसएसबी भी की जम्बो जेट टीम भी पहुंची है।रक्सौल से नेपाल में इंट्री करने वाले पुल पर बोर्ड लगाने के बाद स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं।फिलहाल,एसएसबी के सख्त रुख से बोर्ड हट गया है।वहीं,मैत्री पुल पर एसएसबी ने संख्या बल बढाते हुए चौकसी तेज कर दी है।जबकि, मौके पर पहुंचे एसएसबी 47 वीं बटालीयन के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार ने मीडिया से बात चीत से इनकार करते हुए इतना ही कहा कि नेपाल के अधिकारियों से बात चीत के बाद बोर्ड को हटा दिया गया है।