रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में एक सब इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें मोतिहारी रेफर किया जा चुका है।वहीं,रक्सौल व हरैया थाना के पुलिस स्टाफ समेत कुल 201 लोगों का नोजल स्वैब कलेक्शन किया गया है।
रक्सौल पीएचसी सूत्रों ने बताया है कि सोमवार को कुल 201 लोगों का सैंपल लिया गया।ताकि,कोरोना से ग्रस्त मरीजो का पता लग सके और संक्रमण को रोका जा सके।
सोमवार को आयोजित उक्त शिविर में यह स्वैब कलेक्शन किया गया।जिसमें लगभग 35 पुलिस अधिकारी व अन्य स्टाफ ,बैंक कर्मी, आदि शामिल हैं।इस सेंम्पल को जांच के लिए मोतिहारी भेजा गया है।जिसकी रिपोर्ट तकरीबन एक सप्ताह में आने की उम्मीद है।
शिविर में उक्त सैंपल लैब टेक्नीशियन रियाजुल हक,शमसाद अली के नेतृत्व में लिया गया।जबकि, पीएचसी के चिकित्सक
डॉ अमित जायसवाल( नोडल),यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,एम एंड ई
विपुल कुमार ,संगणक
अमरनाथ,सुपरवाइजर देवेश मिश्रा,परिचारी
रामजी महतो आदि उपस्थित थे।
बता दे कि इससे पहले भी वार्ड 12 में करीब 212 लोगों का सैम्पल कलेक्शन किया गया था।जिसमे,चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।इसमे कोरोना संक्रमित युवती भी शामिल थी।जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।लेकिन,इसी क्रम में एक सब इंस्पेक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद हड़कंम्प मच गया।
बता दे कि रक्सौल में अब तक चार कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।जिसमे तीन कोरोना मुक्त हो चुके हैं।जबकि,सब इंस्पेक्टर इलाजरत हैं ।उनके स्वास्थ्य में सुधार के संकेत हैं।उनकी जांच व इलाज करने वाले रक्सौल पीएचसी के दो चिकित्सकों का भी सेंम्पल लिए जाने की सूचना है।