रामगढ़वा।(vor desk)।रक्सौल-सुगौली एनएच 527 डी अंतर्गत रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेई गांव के पास पिछले 4 जुलाई की रात्रि को हुए ट्रक लूट कांड में पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है।साथ ही लुटेरा गैंग के गुर्गों को भी दबोचा है।
बताया गया है कि रामगढ़वा थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक के नेतृत्व में गठित टीम ने दो दिन के भीतर इस ट्रक को बरामद करने के साथ चार अपराधियों को भी दबोचा गया है।जो लूट कांड में शामिल थे।
ट्रक की बरामदगी अररिया मार्ग पर नरपतगंज के समीप हुई। ट्रक को चोरी छिपे ले जा ने के प्रयास करने के क्रम में गुप्त सूचना पर इन्हें दबोच लिया गया।उक्त ट्रक पर परचून का सामान लदा हुआ था।जो बरामद कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष श्री पाठक ने बताया कि इनमें तीन अपराधियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया । एक अपराधी को पुलिस हिरासत में रख कर पूछ ताछ के आधार पर छापेमारी की जा रही है,ताकि,गिरोह के सरगना तक पहुंचा जा सके।पूरे मामले का खुलासा हो सके।
उन्होंने बताया कि जेल भेजे गए आरोपियों की पहचान रक्सौल थाना अंतर्गत रतनपुर ग्रामनिवासी सुरेन्द्र राम, हरसिद्धि थाना के गायघाट निवासी देवेन्द्र यादव, बेतिया मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेलदारी ग्राम निवासी आलोक कुमार के रूप में की गई है। इनलोगों को रामगढ़वा पुलिस ने नरपतगंज पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है।
बता दे कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेई चौक डायवर्सन के समीप रक्सौल की तरफ जा रही उक्त मालवाहक ट्रक को पिस्टल के नोक पर अगवा कर लिया गया था। घटना 4 जुलाई की एक बजे रात्रि काल मे घटित हई थी।उत्तरप्रदेश के कानपुर के पोखराय निवासी ट्रक चालक लालजी गुप्ता ने इस बाबत रामगढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद जांच शुरू हुई।ड्राइवर के मुताबिक,मध्य प्रदेश के इंदौर से प्राचुन सामग्री को रजिस्ट्रेशन नंबर
यू पी78 सी एन 6269 के ट्रक पर लादकर रक्सौल जा रहा था।इसी बीच घटना घटित हुई।