रक्सौल।( vor desk )।बिना मास्क शहर में निकले तो खैर नही …रक्सौल पुलिस प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है।रक्सौल में एक पुलिस अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने व सरकार द्वारा मास्क की अनिवार्यता के लिए सख्ती के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी।
सरकार द्वारा मास्क न पहनने पर जुर्माना करने के निर्देश के भी दिए गए हैं।इसी क्रम में शुक्रवार को रक्सौल शहर में एसडीओ आरती और डीएसपी संजय झा,इंस्पेक्टर अभय कुमार समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने पुलिस बल के साथ मेन रोड में मास्क जाँच अभियान शुरू किया।बिना मास्क वाले लोग गली छुपते भागते नजर आए।
बताते हैं कि रक्सौल के मेन रोड में प्रशासन ने बिना मास्क के लोगों को मास्क लगाने की नसीहत दे कर कई लोगों को छोड़ दिया गया। बताया गया कि तेजी से बढते हुए कोरोना महामारी को लेकर लोगों के बीच मास्क लगाना अनिवार्य है। इसको लेकर सरकार का सख्त निर्देश है।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )