रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में पदस्थापित एक पुलिस अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है।शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना 19 की पुष्टि हुई है।
बताया गया है कि पिछले 1 जुलाई को मोतिहारी में उक्त पुलिस अधिकारी का सैम्पलिंग किया गया था।जिसके बाद उन्हें मोतिहारी हेल्थ आईसोलेशन के लिए रेफर किया जा रहा है।
बताया गया है कि उक्त पुलिस कर्मी हरैया ओपी क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
- कोरोना संक्रमित युवती निगेटिव,परिजन भी
: हरसिद्धि प्रखंड में पोस्टेड रक्सौल की युवती का रिपोर्ट नेगेटिव आ गया है।साथ ही माता,पिता,और बहन का भी।
स्वास्थ्य विभाग सुत्रों ने बताया कि गुरुवार को जो जाँच सेम्पल लिया गया था, उसकी त्वरित तौर पर जाँच की गई। उसके बाद शुक्रवार की शाम रिपोर्ट निगेटिव आई है।बताया गया है कि उक्त लड़की सहित उसके माता-पिता एवं बहन का भी कोरोना रिजल्ट नेगेटिव आया है। उक्त जानकारी जिला नोडल पदाधिकारी के हवाले से स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ0 शरत चंद्र शर्मा ने दी है।
बताते चले कि है उक्त कोरोना संक्रमित युवती के साथ ही दो सौ से ज्यादा लोगों का सेंपिंलिंग किया गया था।जिसकी रिपोर्ट तकरिबन एक सप्ताह में आएगी।
जबकि, अब जिला स्वास्थ्य कार्यालय के निर्देश पर उक्त युवती को कोरोना मुक्त होने का सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।ताकि,वह जॉब पर लौट सके।
इस सकून भरी खबर के बाद आम लोगों ने चैन की सांस ली है। शहर में दहशत का माहौल कायम हो गया था ।
- महिला की मौत:
एनएमसीएच में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि उक्त महिला गम्भीर बीमारी से पीड़ित थी।बताया गया कि प्रथम जांच रिपोर्ट निगेटिव थी।लेकिन,मौत के बाद आई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है।सूत्रों ने बताया कि उक्त 65 वर्षीया महिला जुबैर नेशा मूल रूप से तुरकौलिया की थी।जो रक्सौल के आश्रम रोड में अस्थाई तौर पर रहती आ रही थी।तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।