रक्सौल।( vor desk )।जिले के हरसिद्धि में पदस्थापित रक्सौल की एक युवती में कोविड 19 की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक ओर जहां उक्त संक्रमित समेत पूरे परिवार और कण्टोमेन्ट जोन में रहने वाले 30 घरों के लोगों 182 लोगों को कम्प्लीट होम कवरेनटाइन के निर्देश दिए हैं।वहीं, गुरुवार को जिले से पहुंची टीम ने वार्ड 12 बने उक्त जोन के लोगों का नोजल स्वायल कलेक्शन किया।
इसके लिए शहर स्थित राष्ट्रीय गांधी प्राथमिक विद्यालय में एक शिविर लगा कर कोविड 19 के मरीजो की पहचान के लिए सैम्पल कलेक्शन किया गया।
रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा के निर्देश पर एक टीम ने उक्त सेंम्पल कलेक्शन किया।वहीं टीम ने हाउस टू हाउस घूम कर लोगों को जांच कराने के लिए प्रेरित किया और उनके घरों पर होम कोरेण्टाईन का नोटिस चस्पा किया।
पीएचसी सूत्रों ने बताया कि उक्त जोन व संक्रमित युवती के परिवारजनों समेत कुल 222 लोगों की नोजल स्वायल कलेक्शन लिया गया।
यही नही टीम ने घूम घूम कर कण्टोमेन्ट जोन व बफर जोन में रह रहे लोगों को कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन का निर्देश दिया।साथ ही आग्रह किया कि किसी व्यक्ति में कोविड 19 के लक्षण दिखे तो तुरन्त सूचित करें।
रक्सौल पीएचसी के चिकित्सक अमित जायसवाल , डब्लू एचओ के एफ़एम अनिल कुमार व यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार के देख रेख में मोतिहारी से आये लैब टकेनेशियन कमरे आलम व शमशाद अली ,रियाजुल हक द्वारा उक्त कोरोना मरीजो की जांच के लिए सेंम्पल कलेक्शन किया गया।वहीं,पीएचसी के सुपरवाइजर देवेश कुमार व विजेश कुमार के नेतृत्व में चिन्हित घरों पर होम कोरेण्टाईन की सूचना चस्पा किया गया।लोगों को जागरूक किया गया।मौके पर समाजसेवी बप्पी शाह सैम्पल कलेक्शन व जागरूकता के लिए अभियान में दिखे।
उधर,भारत विकास परिषद की टीम भी जागरूक करने के साथ मास्क व सैनिटाईजर वितरण में जुटी दिखी।
इधर,कण्टोमेन्ट जोन घोषित होने के बावजूद उक्त क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुली पाई गई।वहीं, लोग बेपरवाह ढंग से बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस में घुमते दिखे।