बीरगंज ।(vor desk )। नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में नागरिक अभियान, पर्सा द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को भी बीरगंज में जम कर विरोध प्रदर्शन हुआ ।
जिसमें बीरगंज महानगरपालिका के मेयर विजय सरावगी, नेपाली कांग्रेस पर्सा के सभापति अजय द्विवेदी, जनता समाजवादी पार्टी केंद्रीय नेता शशिकपूर मियां, सीपू तिवारी, निजामुद्दीन समानी, जनता समाजवादी पार्टी के पर्सा जिला अध्यक्ष राजेशमान सिंह,ओम प्रकाश सर्राफ,,संतोष तिवारी, मुकेेेश दिवेदी, नीरज पांडे, सूरज पटेल, तुफैल अख्तर, अनुज गुप्ता, अजय साह, फिरोज मंसूर, पिंटू मिश्रा, शशि पांडे, आमोद यादव, श्याम पटेल,अजय साह, समेत अन्य की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में नागरिक समाज से दिपक शाक्य, विन्ध्वासिनी गांवपालिका की उपाध्यक्ष किरण गुप्ता और जनता समाजवादी पार्टी के शशिकपूर मिया ने ओली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन बिल को वापस नही लिया गया,तो,कड़ा आंदोलन होगा।सभी ने एक स्वर से कज की भारत नेपाल रिश्ते को तोड़ने के लिए यह कानून लाया जा रहा है।जिसे नेपाल की जनता स्वीकार नही करने वाली।यह महिला व मानवता के खिलाफ कानून है,जिसे ओली सरकार बहुमत के दम पर थोपने की कोशिश कर रही है।