रक्सौल।(vor desk)।नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने मंगलवार को 91 हजार भारतीय नोट के साथ एक युवक को बाइक समेत नियंत्रण में लिया है।सभी नोट 500 रुपये के हैं।संदेह है कि वह भारतीय इलाके से नेपाल प्रवेश कर रहा था।
एपीएफ सूत्रों ने बताया कि फोर्स के पर्सा जिला स्थित अलौ बीओपी के जवानों ने उक्त बरामदगी की।
बताया गया की बल के सब इंस्पेक्टर राम शरण पुडा सैनी के नेतृत्व में अलौ भन्सार में जांच के क्रम में उक्त बरामदगी की।होंडा साइन बाइक संख्या 15 प 5838 पर सवार युवक ने एक झोला में उक्त रकम छुपा कर रखा था।
एपीएफ इंस्पेक्टर रवि थापा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में बाइक सवार युवक को हिरासत में ले कर पथलैया स्थित राजस्व अनुसंधान कार्यालय को सौप कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।पकड़े गए युवक की पहचान पर्सा जिला के पोखरिया नगर पालिका के लमरिया निवासी 28 वर्षीय मनोज यादव के रूप में की गई है।यह जांच की जा रही है कि नोट असली है या नकली।
उधर,काठमांडू के वृता स्थित महानगरीय पुलिस टीम ने कालीमाटी एरिया से एक भारतीय नागरिक रवि शंकर सिंह व बारा जिला के जीतपुर निवासी रमेश सिंह को 65 लाख 8 हजार नेपाली मूद्रा के साथ नियंत्रण में ले कर जांच पड़ताल शुरू की है।भारतीय नागरिक के पते का सत्यापन किया जा रहा है।इसकी पुष्टि एसएसपी श्याम ज्ञावली ने करते हुए बताया कि संदेह है कि यह हुंडी की रकम है।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )