भेलाही।( vor desk )।रक्सौल प्रखण्ड के भेलाही-पुरन्द्रा में हुई दुःखद घटना में चार बच्चियों की मौत हो गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक, भेलाही में तीन बच्चियों की नाले में डूबने से मौत हो गई।बताया गया कि तीनों बुधवार से ही घर से गायब थीं।जिसमे धोबिया नाले में डूबने इनकी मौत हो गई।एक का शव कल ही दोपहर को ही मिल गया।लेकिन,दो बच्ची का शव गुरुवार को मिला।इससे मातम का आलम रहा।
सूत्रों ने बताया कि घटना तब घटी जब बुधवार की सुबह दस बजे तीनो बच्चे भेलवा रेलवे स्टेशन से पश्चिम धोबी नाला पुल के पोखरा में नहाने गए थे ।परिजनों ने बताया कि एक शख्स के कहने पर उन्हें पता लगा की उनकी एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई है।
जब वह लगभग एक बजे घटना स्थल पर पहुंचे तब वहाँ मृत पड़ी नंदनी कुमारी( उम्र 12 साल, पिता दिलीप राम) का शव मिला। तब बाकी दो बच्चे गायब थे तो उनके परिजनों को लगा कि वो डर कर कही भाग गई हैं ।
यही सोचकर मृत बच्ची का कल शाम अंतिम संस्कार कर दिया ।दोनों की खोज तलाश जारी रही।इसी बीच जब गुरुवार की सुबह गाँव के कुछ लोग रेलवे लाइन के तरफ टहलने गये थे तब देखा की धोबी नाला के पोखरा में दो और बच्चियों का शव पानी की सतह के उपर पड़ा था ।
तुरंत ये खबर आग की तरह पुरे गाँव में फ़ैल गई और फिर जब परिजनो को पता चला तब दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुँचे। दोनों मृत बच्चो की पहचान मिंता कुमारी ( उम्र 11 साल, रंगीला राम) काजल कुमारी (उम्र 10 साल, फागु राम) के रूप में हुई है।परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है।
इस बाबत भेलाही ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि तीनो मृत बच्चियों के परिजनों के तरफ से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है ।जबकी पोस्ट मार्टम के लिए शव भेजने से परिजनों ने साफ़ मना कर दिया और बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया।
इधर, एक अन्य दुखद घटना में पुरन्द्रा गावँ की एक 15 वर्षीया किशोरी की मौत तड़का गिरने के कारण चपेट में आने से हो गई।बताया गया कि वह स्थानीय फूल महम्मद मियां की पुत्री थी।सूत्रों के मुताबिक,आसमां खातून अहले सुबह खेत मे गई हुई थी।इस8 बीच यह दुःखद घटना घटित हुई।पलनवा थाना क्षेत्र के पुरंदरा पंचायत के पाण्डेय टोला में घटित इस घटना के बाद परिजनों ने बिना शव को पोस्टमार्टम में भेजे अंतिम संस्कार कर दिया।
(रिपोर्ट:विजय कुशवाहा )