आदापुर।( vor desk )।नरकटिया बाजार के एक चावल व्यवसायी से लूट की योजना का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन लूटेरों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ लूट की एक बाइक व जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है।पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों अपराधियों को शनिवार को जेल भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक,शुक्रवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि नरकटिया बाजार स्थित हाई स्कूल में कुछ अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ है।इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आदापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार व दरपा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने सदल-बल छापेमारी की।पुलिस टीम को देखते ही तीन अपराधी फरार हो गए,लेकिन,तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आदापुर के श्यामपुर निवासी अभिषेक साह,घोड़ासहन के झरोखर गांव निवासी बृजकिशोर कुशवाहा व पश्चिमी चम्पारण के गौनाहा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी अरबाज के रूप में कई गयी है।इनके पास से एक पिस्टल,एक देशी कट्टा,नौ जिंदा कारतूस,एक चाकू व एक चोरी का अपाची बाइक भी बरामद किया गया है।बरामद हथियारों को पुलिस ने जब्त कर लिया है तथा गिरफ्तार अपराधियों के शिनाख्त पर फरार अपराधियों को पुलिस दबोचने के लिए प्रयासरत है।पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि नरकटिया स्कूल में अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ था।जो मोतिहारी के एक चावल व्यवसायी से लूट की योजना था।उक्त चावल व्यवसायी नरकटिया,आदापुर आदि बाजारों से लहना वसूली कर मोतिहारी लौटनेवाला था।इसी बीच अपराधियों की योजना लीक हो गयी ,जिसे पुलिस ने विफल कर दिया और अपराधी दबोच लिए गए।इस बाबत आदापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार व दरपा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ के आधार पर जांच व कार्रवाई हो रही है।जल्द ही अन्य अपराधियों को पकड़ कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।