रक्सौल।(vor desk)।नेपाल में अनलॉक वन की घोषणा कर दी गई है। हालांकि,इंडो नेपाल बॉर्डर को खोलने के बारे में सरकार ने फिलहाल कोई संकेत नही दिए हैं। सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी सहमति बनी है। नियमों को कड़ाई से पालन करते हुए सभी कार्य किए जाएंगे। नेपाल में 14 जून तक लॉकडाउन समाप्ति के बाद अब अनलॉक वन लागू किया गया है। जिसमें शुरुआती सप्ताह के तीन दिन तक बाजार व आवागमन खुलेंगे।
बताया गया है कि किसी बैठक, धार्मिक व सामूहिक प्रायोजन में केवल 25 लोगों से अधिक की जुटने की अनुमति नहीं है। हालांकि स्कूल, मॉल व सिनेमा घरों को खुलने की इजाजत अभी नहीं दी गई है। नेपाल के उपप्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए बाजारों को सतर्कता के साथ खोलने के निर्देश दिए हैं।बताया गया है कि 27 जून तक इंडो नेपाल समेत चीन बॉर्डर सील करने की घोषणा की गई थी।जिसमे ढील दिये जाने के बारे में कोई संकेत नही मिले हैं।इससे सीमा क्षेत्र के नागरिक व व्यापारी परेशान हैं।