Voice of raxaul .Com ‘impect’
‘रोहिंग्या के नेपाल से अवैध घुसपैठ’ की खबर का असर!
रक्सौल।( vor desk )।भारत नेपाल सीमा के रक्सौल आईसीपी के रास्ते भारत में प्रवेश करते वक़्त एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।उसे शक के आधार पर इमिग्रेशन विभाग के द्वारा नियंत्रण में लिया गया।गहन पूछ ताछ में उसके बंगलादेशी होने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार बंगलादेशी युवक का नाम शमीम मिया बताया गया है।वह नेपाल से वतन लौटने वाले भारतीय नागरिकों के कतार में खड़ा था।इसी क्रम में उसे दबोचा गया।मंगलवार को करीब 11 बजे उसे हिरासत में ले कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।यह जांच पड़ताल की जा रही है कि वह किस उद्देश्य से भारत मे आ रहा था।उसके साथ कोई और भी था या नही।वह नेपाल में कहा से आया।
बताया गया कि वन्दे भारत मिशन के तहत भारतीय नागरिक के तौर पर घुसपैठ की फिराक में जुटे बांग्लादेशी को शक पर तब नियंत्रण में लिया गया,जब वह नेपाल से वतन लौटने वाले भारतीय नागरिकों के कतार में खड़ा हो कर इंट्री की प्रतीक्षा कर रहा था।जब उससे पूछ ताछ की गई तो कोई वैध दसतावेज नही दिखा सका।भाषा में भी फर्क साफ साफ दिखा।
इसकी पुष्टि करते हुए ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के डीएसपी एके पंकज ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान अहित मियां के पुत्र शमीम मियां( 27 ) के रूप में की गई है।जो बांग्लादेश के शाबाज पुर ,पोस्ट:कोनेपारा,तहसील:सरिल, जिला ब्रह्म बरिया का निवासी बताया गया है।
बताया गया कि आइसीपी में प्रवेश करने पर उसकी जांच की गई।जिसमें उसके भेष भूषा और भाषा को ले कर शक हुआ।पूछ ताछ में बिहार और बंगाल का पता बता रहा था।तब उसे हिरासत में जाकर पूछ ताछ की गई।जहां उसने कबूल कर लिया कि वह बंगलादेशी है।वह नेपाल से आ रहा था।उसके पास एक टिकट और मोबाइल भी बरामद हुए हैं।जिसके आधार पर जांच की जा रही है।
फिलहाल,ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने उससे आवश्यक पूछ ताछ के बाद रक्सौल पुलिस को सौप दिया ।उक्त बंगलादेशी नागरिक के विरुद्ध नेपाल से बिना वीजा पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत प्रवेश करने के आरोप में पासपोर्ट अधिनियम 1920,फॉरेन एक्ट 1946,सेक्शन 14 बी के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक करवाई शुरू करते हुए पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )