काठमांडू।(vor desk )।भारत सरकार ने पशुपतिनाथ मन्दिर परिसर के विकास के लिए 3.723 करोड़ का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।काठमांडू स्थित भारतीय दुतावास के जरिये यह सहयोग नेपाल को दिया गया है।
बता दे सन् 1979 में युनेस्को ने इस मंदिर परिसर को विश्व सम्पदा सूची में शामिल किया था।जब विगत वर्ष पीएम नरेंद्र मोदी नेपाल गए,तो,उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।और इस मंदिर के विकास के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।साथ ही भारत नेपाल मैत्री धर्मशाला का उद्घाटन भी किया था।
इसी कड़ी में पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र व परिसर में सफाई- सुविधा निर्माण हेतु भारतीय राजदूतावास ने संघीय मामला तथा सामान्य प्रशासन मन्त्रालय और काठमांडू महानगरपालिका के बीच सोमवार को एक करार किया। जिसके तहत दोनों देशों के अधिकारियो के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ।
भारत सरकार द्वारा उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना के रूप में ‘नेपाल–भारत मैत्रीः विकास साझेदारी’ अन्तर्गत उक्त राशि का अनुदान दिया जा रहा है ।
इस परियोजना का प्रस्ताव पशुपति क्षेत्र विकास कोष (पिएडिटी) ने भारतीय राजदूतावास को सन् 2019 के अक्टूबर महीने में भेजा था । पशुपतिनाथ मन्दिर में आने वाले तीर्थयात्री तथा पर्यटको के लिए साफ सफाई की बेहतर सुविधा निर्माण करने के लिए इस परियोजना का डीपीआर तैयार किया गया है।जिसके लिए भारत ने 3.723 करोड़ नेपाली मुद्रा का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है ।
इस परियोजना का कार्यान्वयन काठमांडू महानगरपालिका करेगी।जो नेपाल सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरुप होगा । सहमति अनुसार 15 महीने में निर्माण कार्य सम्पन्न करने के लिए महानगरपालिका टेन्डर प्रक्रिया के तहत उपयुक्त ठेकेदार का चुनाव करेगा ।जो इस परियोजना के लिए कार्य शुरू करेगा।(रिपोर्ट:शिपु तिवारी )