रक्सौल।(vor desk)।स्कूली छात्राओं से छेड़खानी करना व व्यापारी के घर मे घुस कर गुंडा गर्दी करना एक युवक को तब महंगा पड़ गया,जब वह दूल्हा बना और बारात घर से निकलने वाली थी।लेकिन,दबंगई के कारण दुबकी पुलिस के कार्रवाई न करने पर सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न संघ संगठन जब आगे आये,तो,आखिर कार आनन फानन में उसकी गिफ्तारी हो गई।दुल्हन को लाने जाने के बजाए उसे और उसके समर्थकों को हवालात की सैर करनी पड़ गई।
दरअसल,शहर के वार्ड नम्बर चार स्थित मिश्रा टोली में जुआ,शराब का धंधा चल रहा था।स्वाभाविक है उसे संरक्षण था।इसी का विरोध करना एक व्यापारी को महंगा पड़ गया ।क्योंकि,वहां पास में ही उसकी दुकान थी,यही नही मुहल्ले की बहू बेटियों को भी छेड़ा जाता था।क्योंकि, उस अड्डे पर असमाजिक तत्वो का जमावड़ा लगता था।यह हम नही कह रहे,बल्कि, पुलिस को पीड़ित व्यापारी के दिये गए आवेदन में इसका खुलासा है।
जब बीते दिनों एक छात्रा उधर से गुजरी,तो,छेड़ा गया।तो उक्त व्यापारी चंदन कुमार ने विरोध कर दिया।उस समय तो तू तू मैं मैं हुई।लेकिन,बाद में फिल्मी स्टाइल में पूरी गैंग उस व्यापारी के घर पर रात में धावा बोल दिया।घर मे बहु बेटियों तक को पीटा गया,गालियां दी गई,समान लूट लिए गए।यही नही चंदन कुमार और उनकी पत्नी को तो पीटा ही गया,साथ मे उनके वृद्ध पिता राम देव प्रसाद के माथे पर बार कर जख्मी कर दिया।जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस मामले की सूचना हरैया पुलिस को दी गई।आवेदन दिया गया।लेकिन,चार दिन तक कोई कारवाई नही हुई।यही नही आरोपी खुले घूमते और धमकाते रहे।
इसके बाद आक्रोशित लोगों के समूह व संगठनों के सदस्यों ने खोज खबर ली,तो,सहम गया परिवार रोने लगा।इस पर गुस्साए लोगों ने हरैया ओपी पर प्रदर्शन किया।फिर अनुमण्डल कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया।आंदोलन की चेतावनी दी।
जिसके बाद हरैया पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आवेदनकर्ता चंदन कुमार के मुताबिक, शुक्रवार को उसके घर में रात्रि घुस कर मारपीट व लूट पाट की गई।
चंदन कुमार के मुताबिक, वार्ड 4 ही के सगीर अंसारी के पुत्र 25 वर्षीय सलीम अंसारी अपने सहयोगियों के साथ जबरन मेरे घर में घुसकर हमलोगों के साथ न केवल बुरी तरह से मारपीट किया।,बल्कि, परिजनों को जख्मी कर घर में रखे गए 32 हजार रुपये, मोबाइल और समान लूट लिए। इस घटना के बाद शुक्रवार को ही हरैया थाना में आरोपी सलीम और उसके अन्य सहयोगी के खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी। मगर घटना के चार रोज बाद भी एफआईआर दर्ज नही किया गया।भगा दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था।यही नही उन आरोपियों ने खुलेआम मेरे परिवार को जान से मारने की घमकी भी दी गई ।
इस बीच महिला नेत्री पूर्णिमा भारती व युवकों के समूह ने जब विरोध प्रदर्शन किया।तो न केवल प्राथमिकी दर्ज की गई,बल्कि,आरजू मिन्नत शुरू हुई।जब अनुमण्डल में प्रदर्शन हुआ,तो,आरोपी दबोच लिए गए।इस क्रम में डीएसपी संजय झा के अनुपस्थिति में कार्यालय में आवेदन भी दिया गया। बताया गया कि विरोध प्रदर्शन के बाद हरैया ओपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छापेमारी की।अंततः आरोपी सलीम अंसारी, शकील अंसारी और घमंडी अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि, अन्य आरोपी बोतल अंसारी,समीर अंसारी,आसीन अंसारी,नाजिर अंसारी,रियाजुल अंसारी,रइस अंसारी,भिंडी अंसारी आदि भूमिगत हो गए। वहीं थानाध्यक्ष ध्रुवनारायण प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में 14/06/20 को कांड संख्या 214/20 दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
इधर,पूर्णिमा भारती ने एसपी नवीन चन्द्र झा से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर करवाई करने की मांग की है।इस दौरान विक्की,रोहन सिंह,दीपेंद्र सिंह,अजित पांडे,मोतीलाल शर्मा,मुक्ति भारती,मन्नू ठाकुर,सन्तोष सर्राफ,रितेश कुमार,अजित साह,दीपक जायसवाल,रोहित,सन्देश, मुकेश शर्मा,राहुल,राहुल पांडे,लक्ष्मी शर्मा,दीपक पटेल,सुदीप गिरी,अभिषेक सिंह,अनिल कुशवाहा आदि ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों व उसके संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।