Wednesday, November 27

बॉर्डर पर नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स की फायरिंग में एक भारतीय नागरिक की मौत,तीन घायल,एक नेपाल के नियंत्रण में!

सीतामढ़ी/रक्सौल।(vor desk )।बिहार में सीतामढ़ी के सोनबरसा में भारत-नेपाल सीमा पर शुक्रवार को नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने चार भारतीयों को गोली मार दी, जिसमें विकेश कुमार उर्फ विकास (25 वर्ष) नाम के युवक की मौत हो गई। तीन अन्य जख्मी लोगों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसमे दो की स्थिति गम्भीर है। इसके अलावा एक जख्मी युवक को नेपाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि नेपाल पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। 

बताया जा रहा है कि सोनबरसा प्रखंड स्थित मलंगवा बॉर्डर के पर्सा गांव के समीप भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे भारतीय पर आर्म्ड पुलिस फोर्स ने फायरिंग की। उनमें से चार को आनन-फानन में इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक की मौत हो गई।

एसएसबी 51वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है और जांच की जा रही है।

उधर,नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स का कहना है कि वे लोग उन लोंगों का हथियार छीनने का प्रयास कर रहें थे। इसी दौरान गोली चलानी पड़ी।फोर्स के डीआईजी प्रवीण कुमार श्रेष्ठ ने फायरिंग की पुष्टि की है।उनके मुताबिक,दस राउंड हवाई फायर व पांच राउंड फायरिंग की गई।

इधर,एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि मृतक की पहचान विकेश यादव के रूप में की गई है।

वहीं शहर के निजी अस्पताल में भर्ती उदय शर्मा, उमेश राम व शिवदयाल यादव को भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं एक नागेन यादव का इलाज नेपाली पुलिस की अभिरक्षा में हो रहा है। उधर, गोली की घटना के बाद बॉर्डर पर तनाव व्याप्त है। एसएसबी व स्थानीय पुलिस मौके पर कैंप किए हुए है।

बताया गया कि घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के पिपरा परसाइन पंचायत अंतर्गत आने वाले लालबन्दी स्थित जानकी नगर बॉडर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के फायरिंग में लालबन्दी निवासी नागेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार की मौत हो गई है। जबकि बिनोद राम के पुत्र उमेश राम के दाहिने बांह में गोली लगी है। जबकि सहोरबा निवासी बिंदेश्वर ठाकुर के पुत्र उदय ठाकुर को दाएं जांघ में गोली लगी है।वही नेपाल पुलिस फोर्स ने गांव के वशिस्ट राय के पुत्र नगेन राय को अपने कब्जे में रखा है,अब उन्हें गोली लगी है अथवा नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।फिलहाल बॉडर पर भारतीय एसएसबी और स्थानीय पुलिस लालबन्दी दोनो बॉडर पर डटी हुई है,तो वही नारायणपुर बॉर्डर पर नेपाली सेना भी डेरा डाले हुए है,दूसरी ओर सीतामढी एसपी अनिल कुमार ने इसकी पुष्टि तो की है लेकिन कैमरे पर कुछ भी बोलने से फ़िलहाल मना कर दिया है ,एसपी के मुताबिक़ नेपाल आर्म्ड पुलिस फ़ारस सफाई में बता रही है कि पुलिस का हथियार छीन कर भाग रहे लोगों पर नेपाली पुलिस ने गोली चलाई है लेकिन स्थानीय लोग बॉर्डर पार जाने को लेकर विवाद में गोली चलाने की बात कह रहे हैं।
इस बीच, मृतक के पिता ने बताया है कि उनकी जमीन नेपाल में नारायणपुर में है. उसी जमीन पर खेत में उनका बेटा काम कर रहा था. इस बीच अचानक नेपाली पुलिस ने गोलियां चला दी.आरोप है कि घायल होने वाले एक शख्स को नेपाल की पुलिस घसीट कर अपने सीमा में लेकर गई. फ़िलहाल मामले की छानबीन की जा रही है ।

आपको बता दें कि भारत और नेपाल के बीच फिलहाल नक्शा को लेकर तनातनी चल रही है। नेपाल के नए नक्शे में कालापानी और लिपुलेख को शामिल किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच सीमा संबंधी विवाद पर बातचीत को लेकर संशय हो गया है। इस नए नक्शे में नेपाल ने कुल 395 वर्गकिलोमीटर के इलाके को अपने हिस्से में दिखाया ह। इसमें लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी के अलावा गुंजी, नाभी और काटी गांव भी शामिल हैं।(रिपोर्ट:मनोज प्रेरणा/ गणेश शंकर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!