रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल का सुतापट्टी कहे जाने वाले लोहापट्टी रोड स्थित जय नेपाल साड़ी शो रूम बिल्डिंग में गुरुवार की देर सन्ध्या अचानक आगलगी से अफरातफरी मच गई।हालाकि, बड़ा हादसा टल गया।वरना बड़ी क्षति तय थी।
बताया गया कि चौथी मंजिल पर रखे कबाड़ में उक्त आगलगी हुई।जिसकी तेज लपटे देख कर हो हल्ला हुआ।मोहल्लेवासियों ने आग पर काबू का प्रयास शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही रक्सौल पुलिस व दो फायरबिग्रेड वाहन की टीम पहुंच गई।
हालांकि,संकरी गली की वजह से फायरबिग्रेड टीम को दिक्कतें भी हुई।
काफी मशक्कत से घण्टो बाद आगलगी पर काबू पाया जा सका।बताया गया कि इसमे हजारों की सम्पत्ति जल गई।
जय नेपाल साड़ी शो रूम के प्रोपराइटर परमानन्द अग्रवाल के मुताबिक,समय रहते आगलगी पर काबू पा लिया गया।नही तो बड़ी क्षति हो जाती।बताया गया कि छत पर घर व दुकान का कबाड़ रखा गया था।जिसमे अचानक आग लग गई।
बताया गया कि रक्सौल में लोहापट्टी को कपड़ा मंडी कहा जाता है।यदि आग काबू नही होती, तो,बड़ा हादसा तय था।बता दे कि मयूर गली व लोहापट्टी में पहले भी भीषण आगलगी हो चुकी है।इस कारण व्यापारी सहमे रहते हैं
रक्सौल थाना के एएसआई गौतम कुमार ने कहा कि कोई जान माल का नुकसान नही है।हजारों की क्षति हुई।आगलगी के कारणों की जांच की जा रही है।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )