Sunday, November 24

दर-दर की ठोकर खा रही यूपी की ‘बूढ़ी माई को भेजा गया वृद्धाश्रम,जाते वक्त मदद करने वालों को दे रही थी दुआएं!

रक्सौल।( vor desk )।अपने बेटा और पतोहू द्वारा रक्सौल स्टेशन पर लावारिस छोड़ जाने के बाद बूढ़ी माँ की दयनीय स्थिति को ले कर रक्सौल प्रशासन जगी और इसके बाद उन्हें वृद्धाश्रम भेज दिया।

मंगलवार को रक्सौल पीएचसी में मेडिकल जांच के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर स्थित दीनदयाल वृद्धाश्रम भेज दिया गया।

देखिए विडिओ

बता दे कि पिछले कुछ दिनों से चर्चा मे आई उक्त बुढी माई पहले रक्सौल स्टेशन पर रह रही थी ।जहाँ से हटाने के बाद वह रामजी चौक पर रहने लगी थी।फिर मेन रोड में। बदत्तर हालत मे रहने के बाद लॉक डाउन में स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह की इन पर नजर पड़ी।फिर उनकी टीम द्वारा लगातार देखभाल व भोजन प्रबंध की जाती रही। लेकिन बीते शनिबार को बुढ़ी माई की तबियत खराब होने पर स्वच्छ रक्सौल संस्था व साहू युवा मंच ने इलाज कराया।

बूढ़ी माई के दयनीय हालातो व बिगड़ती तबियत को ले कर जब voiceofraxaul.comने खबर प्रकाशित की,तो,एसडीओ सुश्री आरती ने गम्भीरता से लिया।अपर अनुमण्डल पदाधिकारी सर्वेश कुमार,डीसीएलआर मनीष कुमार,अवर निर्वाची पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह,नगर पार्षद रवि गुप्ता आदि पहुँचे और सुध ली।

फिर बुनियाद केंद्र रक्सौल की इमराना भी पहुची।

प्रशासन की पहल पर अंततः बुनियाद के कार्यकर्ता आगे आये और मुजफ्फरपुर स्थित दीनदयाल वृद्धाश्रम भेजा गया।

इस क्रम में स्वच्छ रक्सौल व बुनियाद के कर्मियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल मे ईलाज भी कराया गया ।

इस मामले में बुढ़ी माई को ओल्ड एज होम मे रखने की मांग की गई थी।जो अब पूरी हुई।इस मौके पर यूपी के मनकापुर प्रतापगढ़ निवासी बुढि माई ने स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह और मदद करने वाले सभी लोगों का आभार जताया।

बताया गया कि बुनियाद केंद्र स्क्सौल के पहल पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूर्वी चंपारण मोतिहारी के द्वारा उक्त बुढ़ी माई को रक्सौल से मुजफ्फरपुर पंडित दिनदयाल बृद्धा आश्रम भेज दिया गया।बुनियाद संस्था बूढ़ी माई के परिजनों का पता लगाने में भी जुटी हुई है।ताकि,उचित पहल व करवाई हो सके।

निश्चय ही एक असहाय महिला को मदद करने और बृद्धा आश्रम तक पहुँचाने मे प्रशासन व सामाजिक संगठनों की भूमिका सराहनीय मानी जा रही है।( रिपोर्ट:जय प्रकाश/राकेश कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!