रक्सौल ( vor desk)। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉक डाउन में हर – हाल में विधि – व्यवस्था बनाये रखना है।
यह बातें एस डी ओ आरती ने बुधवार की देर संध्या अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में विधि – व्यवस्था संधारण हेतु आयोजित प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में उन्हें निर्देश देते हुए कहीं।
कहा कि लॉक डाउन के दौरान बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों को अपने – अपने घर पहुंचने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है।
इसको देखते हुए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के हाट – बाजारों में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराते हुए आम लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर विधि – सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसी तरह हरनाही पंचायत में कब्रिस्तान घेराबंदी के मामले में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए दोनों पक्षों में आपसी समन्वय स्थापित कर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर डी एस पी संजय कुमार झा, एडिशनल एस डी ओ सर्वेश कुमार, डी सी एल आर मनीष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बी डी ओ कुमार प्रशांत, सी ओ विजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार, हरैया थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।